अपने लोकप्रिय टॉक शो कॉफी विद करण को लेकर फ़ाइनली फ़िल्ममेकर करण जौहर ने आज ऑफ़िशियल ऐलान कर दिया है । करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अनाउंस किया है कि वो अपने शो कॉफी विद करण के सातवें सीजन को लेकर नहीं आ रहे हैं । शो के होस्ट करण जौहर ने बताया कि अब यह शो वापसी नहीं करेगा ।
करण जौहर का शो कॉफी विद करण
दरअसल, पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि करण अपने सेलीब्रिटी होस्ट शो कॉफी विद करण के सातवें सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं । लेकिन अब खुद करण ने इस बारें में ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट कर बताया है कि अब ये शो वापसी नहीं करेगा । करण ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हेलो, कॉफी विद करण 6 सीजन्स तक मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है । मैं ये सोचता हूं कि इस शो ने कुछ तो प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इतिहास में कहीं तो जगह बनाई है । और इसलिए भारी मन से अब मैं ये अनाउंस कर रहा हूं कि कॉफी विद करण अब वापस नहीं आने वाला है ।”
IMPORTANT ANNOUNCEMENT pic.twitter.com/FfVbIe1wWO
— Karan Johar (@karanjohar) May 4, 2022
बता दें कि कॉफी विद करण एक चिट-चैट शो है, जहां बॉलिवुड सेलेब्स आते हैं और करण जौहर उनसे बातें करते हैं और बातों बातों में उनसे उनके कुछ अनसुने सीक्रेट्स निकलवाते हैं । इस शो में सेलीब्रिटीज अनफिल्टर किस्से शेयर करते थे ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, करण एक बार फ़िर ए दिल है मुश्किल के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर रॉकी और राजा की प्रेम कहानी के साथ निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं । इसके अलावा उनके प्रोडक्शन की आगामी फ़िल्में हैं- जुग जुग जियो, लाइगर, ब्रह्मास्त्र, मिस्टर एंड मिसेज माही, गोविंदा नाम मेरा, सेल्फ़ी इत्यादि ।