रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन में बिजी है । 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रेड्डी फ़ेम शालिनी पांडे नजर आएंगी । यह फ़िल्म शालिनी पांडे की पहली बॉलीवुड फ़िल्म होगी । अब जबकि फ़िल्म अपनी रिलीज से महज कुछ ही दिन दूर है ऐसे में मेकर्स को अपनी फ़िल्म को थिएटर में रिलीज करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से ग्रीन सिग्नल भी मिल गया है । सीबीएफसी, जो अनावश्यक कटौती करने के लिए जानी जाती है, ने फ़िल्म की थीम और विषय को समझते हुए उदारता दिखाई और जयेशभाई जोरदार पर कोई कैंची नहीं चलाई ।
रणवीर सिंह स्टारर जयेशभाई जोरदार
बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि सीबीएफसी ने जयेशभाई जोरदार में कोई कटौती नहीं की और फ़िल्म को यू/ए सर्टिफ़िकेट से पास किया है । करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, “यह फ़िल्म कन्या भ्रूण हत्या के ज्वलंत विषय पर आधारित है । साथ ही लीड एक्टर रणवीर एक सीन में खुद को कैस्ट्रेट करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं । हालांकि, निर्देशक दिव्यांग ठक्कर ने पूरी फिल्म को ऐसे बनाया कि कोई भी आपत्तिजनक कंटेंट न मिले । यहां तक कि कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषय को भी हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है । इसलिए, सीबीएफसी के पास किसी भी दृश्य या डायलॉग को हटाने के लिए कहने का कोई कारण नहीं था । उन्होंने बिना किसी कट के फिल्म को क्लीन यू/ए दिया ।”
दिलचस्प बात यह है कि जयेशभाई जोरदार ने 17 फरवरी को सेंसर सर्टिफिकेट हासिल कर लिया था । फिल्म की लंबाई, जैसा कि सर्टिफिकेट पर बताया गया है, 124 मिनट है । दूसरे शब्दों में कहें तो फिल्म सिर्फ 2 घंटे 4 मिनट लंबी है ।
सूत्र ने आगे कहा, "जयेशभाई जोरदार को सिर्फ 2 घंटे लंबा देखना खुशी की बात है । यहां तक कि डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, जो इस हफ्ते रिलीज होगी, की अवधि 2 घंटे 6 मिनट है । इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन की योजना बनाना आसान होगा । अगले हफ्ते सिंगल स्क्रीन भी दोनों फिल्मों को उनकी छोटी लंबाई की बदौलत पर्याप्त शो दे सकती है ।”
यशराज फ़िल्मस के होमग्राउन प्रोड्यूसर मनीष शर्मा द्दारा प्रोड्यूस जयेशभाई जोरदार को दिव्यांग ठक्कर निर्देशित किया है । दिव्यांग ठक्कर ने ही इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट को लिखा भी है । यह फिल्म दुनिया भर में 13 मई 2022 को रिलीज होने जा रही है।