प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर ग्लोबल स्पाई सीरिज का हिंदी अडेप्टेशन को भारत फ़िल्ममेकर की जोडी राज एंड डीके डायरेक्ट कर रहे हैं । सिटाडेल यूनिवर्स के इंडियन इंस्टालमेंट, अनटाइटल्ड सिटाडेल के हिंदी वर्जन में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे । पिछले कुछ दिनों से इस सीरिज को लेकर खबरें आ रही थीं कि राज एंड डीके के सिटाडेल में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स भी देखने को मिलेंगे ।

राज एंड डीके की सिटाडेल सीरिज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के बीच नहीं होंगे कोई लव मेकिंग या इंटीमेट सीन्स

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के बीच इंटीमेट सीन्स

राज एंड डीके की सिटाडेल सीरिज से जुड़े करीबी सूत्र ने आश्चर्य जताते हुए बॉलीवुड हंगामा को बताया, “सामंथा और वरुण के बीच ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स की ये खबरें कहाँ से आ रही हैं ? सिर्फ इसलिए कि प्रियंका चोपड़ा और उनके को-स्टार रिचर्ड मैडेन के इंटरनैशनल सिटाडेल में लवमेकिंग सीन थे ? लेकिन भारतीय सिटाडेल अपने अंतरराष्ट्रीय सिटाडेल से बिल्कुल अलग है । यह बिल्कुल अलग प्रोजेक्ट है । सामंथा निश्चित रूप से प्रियंका का किरदार नहीं निभा रही हैं । सामंथा प्रियंका के किरदार की नकल क्यों करेंगी ?”

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके अपने बैनर D2R फिल्म्स के तहत एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करेंगे । इस सीरीज़ को D2R फिल्म्स और अमेज़न स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें AGBO के एंथनी रूसो, जो रूसो, माइक लारोका, एंजेला रूसो-ओटस्टॉट, स्कॉट नेम्स और डेविड वेल (हंटर्स) इंडियन ऑरिजिनल तथा ग्लोबल सिटाडेल यूनिवर्स के भीतर सभी सीरीज़ के प्रोडक्शन की निगरानी कर रहे हैं। जोश एप्पलबॉम, आंद्रे नेमेक, जेफ पिंकनर और स्कॉट रोसेनबर्ग मिडनाइट रेडियो, अनटाइटल्ड इंडियन ऑरिजिनल तथा ग्लोबल सिटाडेल यूनिवर्स के भीतर सभी सीरीज़ के लिए एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स के तौर पर काम कर रहे हैं ।

राज एंड डीके की सिटाडेल सीरिज में वरुण और सामंथा के साथ सिकंदर खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे ।