नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB द्वारा साल 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान  को गिरफ़्तार करने वाली टीम का हिस्सा रहे पुलिस अधीक्षक (एसपी) विश्व विजय सिंह (वी.वी. सिंह) को एक अन्य मामले में कदाचार (भ्रष्टाचार) के चलते बर्खास्त कर दिया है । अधिकारी को एक असंबंधित मामले में एजेंसी से हटा दिया गया है, न कि आर्यन खान से जुड़ी जांच के हिस्से के रूप में ।

ड्रग्स केस में आर्यन खान को गिरफ़्तार करने वाले NCB ऑफिसर को बर्खास्त किया

आर्यन खान का ड्रग्स केस

इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सिंह को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश पिछले महीने जारी किया गया । खबरों की माने तो विश्व विजय सिंह को पिछले साल अप्रैल से पहले ही निलंबित कर दिया गया था, जबकि एनसीबी द्वारा उनके आचरण के संबंध में जांच की जा रही थी । इसमें कहा गया है कि कदाचार से संबंधित एक असंबद्ध मामले में जांच हाल ही में पूरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया ।  

विश्व विजय सिंह उस टीम का हिस्सा थे जिसने अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और आर्यन खान तथा अन्य को वहां मादक पदार्थ होने के आरोप में गिरफ्तार किया था । शुरू में, आर्यन पर इस मामले में मादक पदार्थ रखने, खपत और तस्करी के आरोप लगाए गए थे । अधिकारियों के अनुसार, जेल में 22 दिन बिताने वाले आर्यन खान को मई 2022 में एनसीबी ने 'पर्याप्त साक्ष्य की कमी' (सबूतों की कमी) के कारण क्लीन चिट दे दी थी । वहीं क्रूज संबंधी मामले में सात अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई थी। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े को बाद में चेन्नई में डीजी करदाता सेवा निदेशालय में स्थानांतरित कर दिया गया था।