तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े स्टारर फिल्म कपकपी का गीत ‘तितली’ जो इस सप्ताह दुबई में लॉन्च होने वाला था, मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े स्टारर फिल्म कपकपी का गीत ‘तितली’, जो इस सप्ताह दुबई में लॉन्च होने वाला था, मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद के खिलाफ जारी तनावपूर्ण माहौल के मद्देनज़र आयोजकों ने यह फैसला लिया है । सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों को प्राथमिकता देते हुए कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है । फिल्म की टीम अब हालात सामान्य होने पर इस गाने को नई तारीख पर रिलीज़ करने की तैयारी कर रही है।

‘देश पहले आता है’- श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हॉरर-कॉमेडी कपकपी का ‘तितली’ सॉन्ग लॉन्च हुआ पोस्टपोन

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की कपकपी का गीत लॉन्च पोस्टपोन

निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह घोषणा साझा करते हुए कहा-, “हम इस सप्ताह दुबई में अपनी आगामी फिल्म कपकपी के बहुप्रतीक्षित गीत ‘तितली’ को ग्रैंड लेवल पर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे थे । लेकिन ऐसे समय में जब राष्ट्र एकता की मांग करता है, तो यह हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम अपने सशस्त्र बलों के साथ केवल भावना में ही नहीं, बल्कि अपने कार्यों में भी मजबूती से खड़े रहें । इसलिए हमने दुबई में ‘तितली’ के लॉन्च को पोस्टपोन स्थगित करने का निर्णय लिया है।

जश्न इंतज़ार कर सकता है लेकिन देश सबसे पहले आता है।”

कपकपी 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सोनिया राठी, अभिषेक कुमार, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे दिवंगत निर्देशक संगीथ सिवन ने निर्देशित किया है, जबकि जयेश पटेल और उमेश कुमार बंसल ने इसे ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया है और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

कपकपी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो ओइजा बोर्ड के इर्द-गिर्द घूमती है। यह डर और हास्य के तत्वों को मिलाकर एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करती है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।