विक्की कौशल की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फ़िल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हुई । फ़िल्म अब तक भारत में कुल 571.40 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है । और अब छावा अपनी OTT रिलीज की तैयारी कर रही थी लेकिन इससे पहले ही फ़िल्म पायरेसी का शिकार हो गई । विक्की कौशल की छावा इंटरनेट पर 1800 से ज्यादा डिजिटल लिंक पर लीक हो गई है । और अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है ।

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद इंटरनेट पर 1800 से ज्यादा डिजिटल लिंक पर लीक हुई विक्की कौशल की छावा ; पुलिस ने दर्ज की FIR

विक्की कौशल की छावा पायरेसी का शिकार हुई

मुंबई क्राइम ब्रांच की साउथ साइबर सेल ने बॉलीवुड मूवी छावा  को लेकर एक एफआईआर दर्ज की है । जिसमें फिल्म की पायरेटेड कॉपी को अवैध रूप से इंटरनेट पर सर्कुलेट करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । यह मामला ‘अगस्त एंटरटेनमेंट’ के सीईओ रजत राहुल हक्सर की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जिन्होंने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था ।

शिकायत के अनुसार, छावा का पायरेटेड वर्जन 1,818 इंटरनेट लिंक पर डिस्ट्रीब्यूट किया गया और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया । इस अवैध सर्कुलेशन ने कथित तौर पर कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया, जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के बावजूद काफी वित्तीय नुकसान हुआ । साउथ साइबर सेल ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) और 308 (3), कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 65 (ए), सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 43 और 66 के तहत मामला दर्ज किया है।

शिकायत के बाद साइबर सेल इस मामले की जांच में जुट चुकी है । अधिकारी, कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की निगरानी कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान करने के लिए अवैध रूप से बांटे जा रहे लिंक को ट्रैक कर रहे हैं।

छावा की बात करें तो, इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में, रश्मिका मंदाना येशूबाई भोंसले के रोल में, विनीत सिंह कविल कलश के रोल में और अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आए हैं । लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा इस साल की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म के रूप में उभरी है ।