सलमान खान अपनी बरसों की परंपरा को फोलो करते हुए 30 मार्च को ईद से ठीक एक दिन पहले लेकर आ रहे हैं अपनी फ़िल्म सिकंदर । एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सलमान खान की एक्शन पैक्ड फ़िल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम रोल में नजर आने वाली हैं । ईद पर सलमान खान की फ़िल्म को लेकर क्रेज हमेशा की तरह काफ़ी ज़्यादा है ऐसे में बाक़ी के फिल्ममेकर्स इस अवसर को गंवाना नहीं चाहते हैं । और अजय देवगन ने इस गोल्डन चांस को हाथों-हाथ लिया है क्योंकि वह सिकंदर की रिलीज के साथ अपनी नेक्स्ट फ़िल्म रेड 2 के टीज़र को ला रहे हैं ।
सलमान खान की सिकंदर के साथ आएंगे अजय देवगन
अजय देवगन की रेड 2 साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है । इस बार इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं । पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की रेड 2 का टीज़र अगले हफ्ते के अंत में डिजिटल रूप से रिलीज़ किया जाएगा और फिर इसे सलमान खान की ईद पर रिलीज़ हो रही फिल्म सिकंदर के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा ।
जानकारी के मुताबिक, फिल्ममेकर कुमार मंगत, भूषण कुमार और अजय देवगन ने मल्टीप्लेक्स चेन के साथ डील की है, ताकि रेड 2 का टीजर सिकंदर से पहले चलाया जाए । उन्होंने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को ‘की डिलीवरी मैसेज (केडीएम)’ देने का भी फैसला किया है, जिससे उन्हें टीजर चलाने का मौका मिल जाएगा । इस स्ट्रैटजी से टीजर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के बीच पहुंचेगा ।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को रिलीज होने जा रही है ।