एक बार फ़िर कंगना रनौत विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है । और इस बार वह अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि अपनी आगामी फ़िल्म, मेंटल है क्या, को लेकर विवादों में घिरी है । कंगना रनौत और राजकुमार अभिनीत मेंटल है क्या, के पोस्टर्स को लेकर विवाद गरमा गया है । इंडियन साइकायट्रिक सोसायटी ने फ़िल्म के टाइटल और पोस्टर्स में जिस तरह से मानसिक रोग से पीड़ित किरदारों को पेश किया गया है उसे लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी और इसे लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को चिट्ठी भी लिखी थी ।

मेंटल है क्या विवाद में अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण को भी खींच लिया

कंगना रनौत की फ़िल्म विवाद में फ़ंसी

इसके बाद दीपिका पादुकोण की लिव लव लाफ फाउंडेशनम, जो मेंटल हेल्थ पर काम कर रही है, ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था, जिस पर रंगोली चंदेल ने प्रतिक्रिया देते हुए फाउंडेशन और दीपिका को निशाने पर लिया है । दरअसल, लिव लव लाफ फाउंडेशन ने ट्वीट किया था कि भारत में मानसिक रोग को वैसे ही गलत रूप में देखा जाता है, ऐसे में जरूरत है कि ऐसे विषयों को बड़ी सावधानी और गंभीरता से लिया जाए और जिम्मेदारी के साथ पेश किया जाए ।

कंगना एक जिम्मेदार आर्टिस्ट हैं

रंगोली, जो कंगना की बहन भी हैं और मैनेजर भी हैं ने इसे लेकर एक साथ कई ट्वीट्स करते हुए कंगना और फिल्म का बचाव किया, साथ ही दीपिका पर निशाना साधा । रंगोली ने लिखा कि, 'डियर TLLL फाउंडेशन तीन नैशनल अवॉर्ड पा चुकीं और क्वीन व मणिकर्णिका जैसी फिल्मों के जरिए फेमिनिजम के मुद्दे को उठाने वाली मिस कंगना बहुत जिम्मेदार आर्टिस्ट हैं ऐसे में निष्कर्ष पर कूदना और बुरा सोचना बचकाना है ।'

मेंटल है क्या बच्चों को जरुर पसंद आएगी

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इतना ही कह सकती हूं कि मणिकर्णिका के लिए स्कूल के बच्चों के लिए खास स्क्रीनिंग रखी थी और मेंटल है क्या के लिए भी हम आपके लिए ऐसा करेंगे । यह एक थ्रिलर फिल्म है जिस वजह से हम इसके किरदारों या कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं, लेकिन पब्लिक को यह फिल्म दिखाने के लिए हम जरूरत के सभी सर्टिफिकेट जरूर हासिल करेंगे । प्लीज कर्णी सेना न बनें और निष्कर्ष पर न कूदें। मुझे यकीन है कि आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी ।'

रंगोली इतने पर ही शांत नहीं हुईं और उन्होंने दीपिका को अपने निशाने पर ले लिया । 'मुझे महसूस होता है कि मेंटल है क्या में जिस तरह से कंगना ने इस मुद्दे को लेकर जागरुकता लाने की कोशिश व इस स्थिति को पेश किया है उसे देख आप दीपिका को हटाकर कंगना रनौत को अपना ब्रैंड ऐंबैसडर बना देंगे ।'

कंगना की बहन ने आगे विनती की कि सभी इस फिल्म को अपने प्यार व सपॉर्ट दें । इसके बाद उन्होंने एक बार फिर दीपिका के डिप्रेशन वाले फेज को हाइलाइट करते हुए उन्हें निशाने पर लिया । 'और वैसे भी दीपिका कई साल पहले ब्रेक अप होने के कारण डिप्रेशन में गई थीं, अब उनकी शादी हो चुकी है और वह एक खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रही हैं ।'

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का भट्ट फ़ैमिली पर जुबानी हमला, 'चमचागिरी' की वजह से आलिया भट्ट सक्सेस है, महेश भट्ट ने फ़ेंकी थी कंगना पर चप्पल

रंगोली ने अपनी बहन कंगना के स्ट्रगल्स के बारे में बात की 'वहीं कंगना झांसी की रानी बनने के बाद गर्व के साथ मेंटल का टाइटल कैरी कर रही हैं । एक युवा महिला होना आसान नहीं है। प्लीज इसके बारे में सोचिए । हम चाहेंगे कि आप सब हमारे साथ हाथ मिलाएं और इस मुद्दे को लेकर जागरुकता फैलाते हुए इससे जुड़ी शर्म को दुनिया से खत्म करें ।