बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का फ़िल्मी करियर काफ़ी अच्छा चल रहा है । वह एक के बाद एक कई बेहतरीन फ़िल्मों का हिस्सा हैं । जल्द ही कियारा साजिद नाडियाडवाला की आगामी रोमांटिक ड्रामा सत्यप्रेम की कथा में अपने भूल भूलैया 2 को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आएँगी । लेकिन उससे पहले कियारा ने ख़ुद को बहुत बेशक़ीमती गिफ्ट दिया है । कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक नई लग्जरी कार खरीदी है । कियारा आडवाणी ने लग्ज़री मर्सिडीज मेबैक ख़रीदी है जिसकी क़ीमत 2.69 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।

कियारा आडवाणी ने ख़रीदी 2.69 करोड़ रू की लग्ज़री Mercedes Maybach कार

कियारा आडवाणी ने ख़रीदी करोड़ों की बेशक़ीमती कार

सत्यप्रेम की कथा स्टार कियारा को 30 मई 2023 को अपनी नई लग्जरी कार में मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो में जाते हुए देखा गया । उन्हें एक ब्लैक कलर की मर्सिडीज मेबैक'से बाहर निकलते हुए और डबिंग रूम की ओर जाते देखा गया । सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बाद कियारा की या पहली बड़ी ख़रीदी मानी जा रही है ।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो कियारा की फ़िल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । फ़िल्म की कहानी रोमांटिक लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती है ।