विकी कौशल और कैटरीना कैफ़ की शादी इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है । हालांकि अभी तक विकी और कैटरीना ने ऑफिशियल तौर पर अपनी शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । विकी कौशल और कैटरीना कैफ़ राजस्थान में सवाई माधोपुर स्थित चौथ का बरवाड़ा में एक पहाड़ी पर स्थित क़रीब 700 साल पुराने क़िले, जो अब होटल में तब्दील हो गया है, में 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे । खबरों में कहा जा रहा है कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ़ पहले भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करेंगे उसके बाद व्हाइट वेडिंग करेंगे । विकी और कैटरीना आज अपने शादी वेन्यू पहुंचने वाले हैं । इसी बीच सुनने में आ रहा है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा विकी और कैटरीना को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देंगे ।
विकी कौशल और कैटरीना कैफ़ की शादी
दरअसल, विकी और कैट अपनी शादी को प्राइवेट रखने की काफी कोशिश कर रहे हैं ऐसे में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है कि उनके खास दिन पर जरूरत पड़ने पर उन्हें एक्स्ट्रा सिक्योरीटी दे । बता दें कि शेरा टाइगर सिक्योरिटी सर्विसेज नाम से अपनी खुद की सुरक्षा कंपनी चलाते हैं । शेरा की कंपनी सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी, जहां शादी होनी है । स्थानीय पुलिस ने भी कानून व्यवस्था और यातायात बनाए रखने के लिए अपनी टीम को तैनात किया है क्योंकि कार्यक्रम स्थल के आसपास बहुत अधिक वीआईपी आवाजाही होगी । रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राजस्थान पुलिस ने जयपुर से करीब 100 बाउंसरों को हायर किया है ।
विकी और कैट की शादी के फ़ंक्शन 7 दिसंबर से शुरू होंगे और 10 दिसंबर तक चलेंगे । वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत संगीत और मेहंदी सेरेमनी से होगी । शादी के बाद दोनों कपल ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे । बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के परिवार और फैमिली फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शिरकत करेंगे । इंड्स्ट्री के बाकी लोग जो शादी अटेंड नहीं करेंगे, उनके लिए कपल बाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा ।
विकी और कैट की शादी में 120 गेस्ट शामिल होंगे और आने वाले मेहमानों को नो मोबाइल फोन पॉलिसी का पालन करना होगा ।