साल 2018 में सोनू की टीटू की स्वीटी देने वाले कार्तिक आर्यन अब बॉलीवुड के सबसे तेजी से उभरते सितारे बन गए है । साल 2019 की शुरूआत में लुका छुपी जैसी हिट फ़िल्में देने के बाद कार्तिक आर्यन के पास बड़े-बड़े फ़िल्ममेकर्स की फ़िल्में है । और उन्हीं में से एक है कार्तिक आर्यन की पति पत्नी और वो जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आएंगी ।

कार्तिक आर्यन जल्द ही अनाउंस करेंगे संजय लीला भंसाली के साथ फ़िल्म

कार्तिक आर्यन जल्द ही साइन करेंगे भंसाली की फ़िल्म

खबरों की मानें तो मुदस्सर अजीज की फ़िल्म पति पत्नी और वो, जो इस हफ़्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, यदि ये फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तो कार्तिक का स्टारडम एक अलग स्तर पर पहुंच जाएगा । कार्तिक की तारीफ़ करते हुए मुदस्सर अज़ीज़ ने कहा कि कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग, परफ़ोर्मेंस इत्यादि शानदार है ।''

यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE: सारा अली खान या अनन्या पांडे ? कार्तिक आर्यन ने बताया कि उनका मन किधर है (Watch Video)

और अब हमने सुना है कि, अपनी लोकप्रियता को भुनाते हुए कार्तिक जल्द ही बॉलीवुड के प्रतिष्ठित फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनने वाली फ़िल्म को साइन कर सकते है । सूत्र ने बताया कि, ''कार्तिक, भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ लीड भूमिका निभाने के लिए फ़र्स्ट च्वाइस थे लेकिन अफ़सोस दोनों की डेट्स मैच नहीं की । लेकिन कार्तिक भंसाली की आगामी फ़िल्म का हिस्सा जरुर बन सकते है । जिसका ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा ।''