अपने लोकप्रिय चैट शो, कॉफी विद करण की सुपर सक्सेस के बाद अब करण जौहर ने अपने अगले डिजीटल शो को भी अनाउंस कर दिया है । करण जौहर ने अपने नए शो के लिए एक बार फ़िर डिज़्नी+ हॉटस्टार से हाथ मिलाया है । धर्मा प्रोडक्शन की नई सीरीज Showtime को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा (ए धर्मेटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन) द्वारा निर्मित किया जाने वाला है । ग्लोबल डिज्नी फैन इवेंट D23 Expo में करण ने नये शो की अनाउंसमेंट की है । शोटाइम एक वेब सीरिज है जिसमें एंटरटेनमेंट जगत के बड़े सीक्रेट से पर्दा उठाया जाएगा ।

कॉफी विद करण की सुपर सक्सेस के बाद करण जौहर ने Disney+ Hotstar पर अनाउंस की अपनी नई फ़िक्शन वेब सीरिज- शो टाइम ; नेपोटिज्म बनाम आउटसाइडर्स मुद्दे पर बेस्ड इस शो में इमरान हाशमी निभाएंगे लीड रोल

करण जौहर का नया वेब शो- शो टाइम

अपने नए वेब शो के बारें में निर्माता, निर्देशक और होस्ट करण जौहर ने कहा, “मैं अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ एसोसिएट होने पर बेहद एक्साइटेड हूं । अपने प्रिय शो कॉफी विद करण के एक और रोमांचक सीजन के अलावा धर्मा प्रोडक्शन की एक नई सीरीज शोटाइम की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है । इस सीरीज में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े ट्रेड सीक्रेट से पर्दा उठाया जाएगा ।”

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के कंटेंट हेड गौरव बनर्जी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “हम करण जौहर के साथ शोटाइम नाम का एक शो कर रहे हैं. करण पर अक्सर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा है और यह शो उस पहलू को दर्शाएगा कि कैसे यह सब बॉलीवुड में फिट बैठता है । यह एक स्टूडियो और उसके अगले कदम की कहानी है। क्या इसके लिए खून का रिश्ते अहम है या किसी कि काबिलियत ।”

इमरान हाशमी शो टाइम में लीड रोल में नजर आएंगे

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के मुताबिक करण की अपकमिंग सीरिज शो टाइम, हिंदी फिल्म जगत में फिल्मी परिवारों और बाहर से आए कलाकारों के बीच चलती रहने वाली जोर आजमाइश या नेपोटिज्म की कहानी दिखाएगी । करण ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड सपनों की धरती है, ऐसे सपने जो खुली आंखों से देखे जाते हैं । शोटाइम एक ड्रामा सीरीज है जिसमें पावर के लिए पर्दे के पीछे चलने वाले झगड़ों को दिखाया जाएगा । यहां केवल सम्राट सिंहासन पर बैठता है-लेकिन बिना लड़ाई के कैसा ताज ? इसलिए लाइट्स..कैमरा और एक्शन । इमरान हाशमी शो टाइम में लीड रोल में नजर आएंगे ।’

शो टाइम के अलावा, करण ने ग्लोबल डिज्नी फैन इवेंट D23 Expo में कॉफी विद करण सीजन 8 को भी अनाउंस किया है । गौरव बनर्जी ने करण जौहर के सुपरहिट शो कॉफी विद करण के सातवें सीजन को सुपरहिट बताया और कहा कि कॉफी विद करण 7 ओटीटी पर अब तक देखा गया सबसे लोकप्रिय चैट शो बन चुका है ।

महाभारत पर बनेंगी एक भव्य सीरीज

वहीं Disney+ Hotstar ने दर्शकों के लिए पौराणिक गाथा महाभारत पर एक भव्य सीरीज बनाने का एलान किया है । डिज्नी प्लस हॉटस्टार इंडिया के हेड ऑफ कंटेंट प्रमुख गौरव बनर्जी ने बताया है कि महाभारत एक मेगा बजट वेब सीरीज है जो मूल रूप से हिंदी में बनेगी, लेकिन यह सारी भारतीय भाषाओं के अलावा विदेशी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी । सीरीज की पटकथा पर काम शुरू हो चुका है और जल्द ही इसके कलाकारों और तकनीकी टीम भी घोषित कर दी जाएगी ।

सीरीज का निर्माण निर्माताओं मधु मंटेना की कंपनी माइथोवर्स और अल्लू अरविंद की कंपनी अल्लू एंटरटेनमेंट मिलकर करेंगी । मधु मंटेना ने कुछ साल पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म द्रौपदी बनाने का ऐलान भी किया था । माना जा रहा है कि ये फिल्म ही अब वेब सीरीज के रूप में विकसित की जा रही है और इसमें महाभारत की पूरी कहानी को द्रौपदी के नजरिये से बताया जाएगा ।