सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरिज हंटर-2 की शूटिंग कर रहे हैं । इसी बीच सेट से खबर आ रही है कि खतरनाक एक्शन सीन करने के दौरान सुनील शेट्टी बुरी तरह से घायल हो गए हैं । इसके बाद, तुरंत सेट पर डॉक्टरों की टीम पहुंची और उनका इलाज शुरू किया गया।

BREAKING: हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा सीजन 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए सुनील शेट्टी ; खतरनाक एक्शन शूट करने के दौरान लगी पसलियों में चोट

सुनील शेट्टी हुए घायल

सेट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सुनील शेट्टी एक खतरनाक एक्शन सीक्वेंस कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई । व्यापक सुरक्षा सावधानियों के बावजूद, स्टंट बहुत खतरनाक था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई । हंटर-2 में एक्शन सीन के दौरान सुनील शेट्टी की पसलियों में लकड़ी से चोट लगी है, जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें काफी तेज दर्द भी हो रहा है। डॉक्टरों और एक्स-रे मशीन को सेट पर बुलाया गया है। उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया ताकि उनके हेल्थ की जांच हो सके ।

जांच के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि, उन्हें पसलियों में चोट लगी है लेकिन वो खतरे से बाहर हैं । फ़िलहाल उन्हें आराम की सलाह दी गई है । प्रोडक्शन के अंदरूनी सूत्रों ने खुलासा किया है कि शेट्टी वापस लौटने और सीरीज़ पर अपने काम को योजना के अनुसार पूरा करने के लिए दृढ़ हैं, हालांकि पूरी तरह से ठीक होने के लिए वह कुछ समय के लिए ब्रेक ले सकते हैं ।

बॉलीवुड के ऑरिजनल एक्शन स्टार के रूप में जाने जाने वाले सुनील शेट्टी इस उम्र में भी खतरनाक एक्शन करने से नहीं चुकते हैं । सुनील शेट्टी का फ़िल्म हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा में खतरनाक एक्शन अवतार देखने को मिलेगा ।

हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा की बात करें तो, यह सीरीज पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसमें सुनील शेट्टी के साथ ईशा देओल, राहुल देव, बरखा बिष्ट, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा भी नजर आए थे । इस सीरीज़ में मुंबई के अंडरवर्ल्ड की दुनिया को दिखाया गया है। वहीं, गुमशुदा महिला की तलाश करने के मिशन पर निकले एसीपी विक्रम यानी सुनील शेट्टी इस दौरान बहुत सी चीजों से होकर गुजरते हैं । अब इस सीरिज का दूसरा सीजन आ रहा है ।

सुनील शेट्टी की अन्य फ़िल्मों की बात करें तो, वह वेलकम 3 और द लीजेंड ऑफ सोमनाथ में नजर आएंगे।