कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी रहती है । कभी अपनी फ़िल्मों को लेकर तो कभी अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर । मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी की सफ़लता के बाद तो मानों कंगना रनौत ने बयानबाजी का पिटारा खोलकर रख दिया है । ॠतिक रोशन, आदित्य पंचोली, अध्य्यन सुमन के साथ विवाद के बाद अब कंगना रनौत ने करण जौहर और आलिया भट्ट को अपना निशाना बनाया है । आलिया ही नहीं उनके कथित बॉयफ़्रेंड रणबीर कपूर को लेकर भी कंगना अपनी बेबाक राय रख चुकी है । कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज से समय से चला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
कंगना रनौत को गली बॉय में आलिया भट्ट की एक्टिंग नहीं अच्छी लगी
एक तरफ आलिया भट्ट जहां कंगना के बयानों का शालीनता से जवाब दे रही हैं । वहीं कंगना आलिया पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं । अब एक बार फिर कंगना ने आलिया पर हमला किया है । और इस बार कंगना ने आलिया की एक और हिट फ़िल्म गली बॉय को लेकर उन पर तंज कसा है ।
ये बात किसी से नहीं छुपी कि आलिया, जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी महज 6 साल हुए हैं लेकिन उन्होंने बैक-टू-बैक हिट फ़िल्मों से खुद को बेहतरीन अभिनेत्री में शुमार कर लिया है, ने बॉलीवुड में लगातार बेहतरीन ऐक्टिंग से बॉलिवुड में एक खासी जगह बनाई है । जहां हर कोई आलिया की तारीफ़ करते नहीं थकता वहीं कंगना को अपनी तुलना आलिया से करना शर्मिंदगी जैसा लगता है ।
मीडिया ने फ़िल्मी बच्चों को सर पर चढ़ा लिया है
आलिया से खुद की तुलना करने पर कंगना ने कहा कि, ये उनके लिए शर्मिंदा करने जैसा है । क्योंकि गली बॉय की परफॉर्मेंस में उन्हें हराने जैसा क्या था । फिर से वही मुंहफट लड़की का रोल...महिला सशक्तिकरण और अच्छे अभिनय के बारे में बॉलीवुड का विचार...। कंगना ने क्लीयर किया कि यह सब उनके लिए शर्मिंदगी जैसा है । कंगना यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि, मीडिया ने फिल्मी बच्चों को बहुत प्यार से लिया है । उनके औसतन काम के लिए उन्हें पैंपर करना बंद करे, वरना कभी अच्छी एक्टिंग का स्केल नहीं उठेगा ।
आलिया को करण जौहर की कठपुतली बता चुकी हैं कंगना
ऐसा पहली नहीं है जब कंगना ने सीधे-सीधे आलिया पर निशाना साधा हो । इससे पहले भी कई मर्तबा कंगना ने आलिया पर निशाना साधा है । कंगना ने आलिया को करण जौहर की कठपुतली तक कह डाला । लेकिन वहीं आलिया ने कंगना पर उनके बयानों को लेकर नाराजगी नहीं जताई है । बल्कि वह हमेशा कहती आईं है कि उन्हें कंगना का काम बेहद पसंद है । अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगना के इस बयान पर आलिया का क्या जवाब आता है ।
कंगना के वर्क फ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कबड्डी पर बेस्ड स्पोर्ट्स फ़िल्म पंगा में नजर आएंगी । इसके अलावा वह एकता कपूर की मेंटल है क्या में भी दिखाई देंगी । साथ ही कंगना ने खुलासा किया कि वह एपिक एक्शन ड्रामा फ़िल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगी ।
आलिया इन दिनों कलंक के प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई है । इसके बाद वह तख्त की शूटिंग शुरू करेंगी । इसके अलावा उनके पास सड़क 2, इंशाअल्लाह जैसी बड़ी फ़िल्में भी है । आलिया और रणबीर अभिनीत ब्रह्मास्त्र इसी साल क्रिसमस के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।