साल 2019 अब खत्म होने को है । और हर साल की तरह इस साल भी गूगल इंडिया ने साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फ़िल्मों की एक सूची जारी की है । Google ने Google Year In Search 2019 जारी कर इस साल के टॉप ट्रेंड्स के बारे में बताया है । और इस सूची में शाहिद कपूर अभिनीत कबीर सिंह ने हॉलीवुड की बहुचर्चित फ़िल्म अवेंजर्स एंडगेम को मात दे दी है । बता दें कि शाहिद कपूर की कबीर सिंह तेलुगू फ़िल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है ।

गूगल सर्च में शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने हॉलीवुड फ़िल्म अवेंजर्स एंडगेम को दी मात

भारत में लोगों ने 2019 में सबसे ज्यादा फ़िल्मों में शाहिद की कबीर सिंह को सर्च किया । इस फ़िल्म ने बॉक्सऑफ़िस पर 278.24 करोड़ रु की कमाई कर कई रिकॉर्ड्स बनाए । फ़िल्मों के मामले में जहां कबीर सिंह पहले स्थान पर आई वहीं दूसरे स्थान पर अवेंजर्स एंडगेम बनी लोगों द्दारा सर्च की गई दूसरी फ़िल्म । जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः जोकर और कैप्टन मार्वेल रहे हैं ।

गूगल इंडिया की साल 2019 की सबसे ज्यादा सर्च की गई फ़िल्में-

1. कबीर सिंह

2. अवेंजर्स एंडगेम

3. जोकर

4. कैप्टन मार्वेल

5. सुपर 30

6. मिशन मंगल

7. गली बॉय

8. वॉर

9. हाउसफ़ुल 4

10. उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक

वहीं गानों की बात करें तो, इस बार भारत में सबसे ज्यादा ‘ले फोटो ले’ गाना सर्च किया गया है । जबकि दूसरे नंबर पर रानु मंडल का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रहा ।

यह भी पढ़ें : सलमान खान और सनी लियोन बने साल 2019 के सबसे ज्यादा सर्च होने वाले सेलिब्रिटी