हम सभी जानते हैं कि सलमान खान, जिसने 20 साल पहले ऑरिजनल जुड़वा बनाई थी, अब जुड़वा 2, जिसमें वरुण धवन सलमान खान के दोनों किरदारों को निभाएंगे, में मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगे ।

जो बात हम सभी नहीं जानते वो ये है कि आखिर जुड़वा 2 में सलमान खान का रोल क्या होगा । लेकिन अब ये कहा जा सकता है कि सलमान खान भी इसमें वरुण के जुड़वा अवतारों के साथ-साथ जुड़वा अवतार में नजर आएंगे और इस तरह से चार-चार किरदर एक साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे ।

"यह गाना फ़िल्म के अंत में दिखाई देगा,"ये बात फ़िल्म से जुड़े बेहद करीबी सूत्र ने बताई । '' यही फ़िल्म की हाईलाइट होगी जिसे दर्शक अपने साथ घर ले जाएंग़े । निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक डेविड धवन सलमान के बेहद करीब हैं । और सलमान वरुण को बहुत प्यार करते है । उन्होंने ही जुड़वा 2 का हिस्सा बनने पर जोर दिया ।"

वरुण धवन सलमान का गुणगान करते नहीं थक रहे है । "वह न सिर्फ मेरे बल्कि प्रत्येक युवा अभिनेता के लिए एक आदर्श है । कुछ और से ज्यादा वह एक जबरदस्त इंसान है । उन्होंने बस कॉल किया और कहा, 'मैं वरुण के लिए कुछ करना चाहता हूं ।' डैड ने मैं तेरा हीरो में उन्हें भगवान की आवज दी थी । और अब वह जुड़वा 2 का भी हिस्सा है । ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है ।”