अभिनेता सिकंदर खेर एक बार फिर अपने करीबी दोस्तों हुमा कुरैशी और साकिब सलीम के साथ काम करने जा रहे हैं, उनकी आगामी प्रोडक्शन फिल्म बेबी डू डाई डू में। इससे पहले सिकंदर ने हुमा के साथ मोनिका, ओ माय डार्लिंग में काम किया था और हाल ही में वे साकिब के साथ सिटाडेल: हनी बनी में नज़र आए थे। अब इस नियो-नोयर क्राइम कॉमेडी में दोनों के साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करने को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं।
हुमा कुरैशी की फ़िल्म में सिकंदर खेर
नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित बेबी डू डाई डू एक दिलचस्प और मनोरंजक कहानी होगी, जिसमें हुमा कुरैशी, सिकंदर खेर और चंकी पांडे जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म हुमा और साकिब के लिए एक और बड़ी उपलब्धि होगी बतौर प्रोड्यूसर, वहीं सिकंदर खेर के लिए यह एक बेहतरीन मौका है कि वह अपने दोस्तों के साथ काम कर सकें और एक दिलचस्प प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें।
सिकंदर खेर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “जब साकिब ने मुझे यह फिल्म ऑफर की, तो मैं बहुत खुश हुआ। सबसे पहले तो यह एक शानदार काम है, और दूसरा, हम दोनों ने हाल ही में 'सिटाडेल' की शूटिंग खत्म की थी और पहली बार साथ में काफी समय बिताया था। जब आप किसी के साथ दूसरी बार काम करते हैं, तो यह हमेशा एक अच्छा संकेत होता है।”
सिकंदर आगे कहते है, “साकिब बतौर प्रोड्यूसर एक शानदार इंसान हैं और एक्टर्स को काफी अच्छा महसूस कराते हैं, जिससे सेट पर सबका काम बेहतर होता है। हुमा के साथ भी यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि हमेशा मुस्कुराती रहती हैं और बेहद प्रोफेशनल हैं, उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है। हमारे डायरेक्टर नचिकेत सामंत से मैं पहली बार मिला, लेकिन वह कमाल के हैं। उन्हें अपनी फिल्म को लेकर स्पष्टता है, लेकिन वह अपनी सोच को लेकर सख्त नहीं हैं। वह सीन्स पर चर्चा करते हैं, सुझावों को अपनाते हैं, और यही एक बेहतरीन डायरेक्टर और सकारात्मक माहौल बनाने वाले इंसान की पहचान होती है।”
बेबी डू डाई डू के साथ सिकंदर खेर अपनी बहुमुखी प्रतिभा को एक बार फिर साबित करने जा रहे हैं, साथ ही इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्ते और मज़बूत कर रहे हैं। यह फिल्म क्राइम-कॉमेडी जॉनर में एक नया और ताज़गी भरा अनुभव लेकर आएगी, जो दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई सफर पर ले जाएगी।