निर्माता भूषण कुमार और अमर बुटाला ने जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज़ गिल स्टारर पारिवारिक मनोरंजन फिल्म 100 % के लिए हाथ मिलाया है । बड़ी भारतीय शादी और जासूसों की दीवानगी की पृष्ठभूमि पर बन रही साजिद खान की यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन और उथल पुथल संग मनोरंजन से भरपूर होने का वादा करती है ।
जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज़ गिल
जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज़ गिल की फिल्म 100 % की शूटिंग साल 2023 की शुरुआत में शुरु होने की संभावना है तथा दीवाली 2023 में रिलीज की जाएगी ।
Not 70% not 80% not even 90%!! We guarantee you a #100Percent entertainer packed with comedy, action, music & spies.Diwali 2023 just got bigger!@TheJohnAbraham @Riteishd #NoraFatehi @ishehnaaz_gill @SimplySajidK #BhushanKumar @amarbutala #KrishanKumar #ShivChanana @GBAMedia_Off pic.twitter.com/Jvk1l5UYFW
— T-Series (@TSeries) August 29, 2022
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ कृत, गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत फिल्म 100% है । साजिद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अमर बुटाला द्वारा निर्मित की जाएगी ।