जैकी श्रॉफ और उनका ‘भिड़ू’ कहने का अंदाज़ काफ़ी लोकप्रिय है । वह फ़िल्मों से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ़ में भी ‘भिड़ू’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए नज़र आ जाते हैं । तो जहां पहले लोग धड़ल्ले से जैकी श्रॉफ और उनका ‘भिड़ू’ स्टाइल का इस्तेमाल आसानी से कर लेते थे तो ऐसे लोगों पर अब लीगल एक्शन लिया जाएगा । क्योंकि, जैकी श्रॉफ ने भी अपनी आवाज़, नाम और उनकी स्टाइल में ‘भिड़ू’ शब्द का बिना इजाजत इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है और कई संस्थानों के खिलाफ केस किया है ।
जैकी श्रॉफ ने अपनी स्टाइल में ‘भिड़ू’ शब्द पर मांगी अथॉरिटी
जैकी श्रॉफ ने उनकी आवाज, नाम और भिड़ू शब्द का बिना इजाजत इस्तेमाल करने पर रोक लगवा दी है । जैकी ने इस बात से नाराजगी जताई है कि उनकी पर्सनैलिटी का बिना इजाजत इस्तेमाल किया जाता है । इसके खिलाफ एक्टर ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दे डाली है ।
जैकी की याचिका के मुताबिक, वो दिल्ली हाई कोर्ट से अपने नाम, पसंद, और भिड़ू शब्द के इस्तेमाल पर अथॉरिटी चाहते हैं । उन्होंने ये याचिका 14 मई को फाइल की । उन्होंने मांग की है कि जो भी उनके नाम, फोटो, आवाज, और शब्द भिड़ू का बिना परमिशन इस्तेमाल करेगा उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए और 2 करोड़ एक हजार का जुर्माना लगाया जाए । हाई कोर्ट ने फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी कर दिया है और MEITY (Department of Technology and the Ministry of Electronics and Information Technology) को भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी लिंक्स को हटा दिया जाए जहां एक्टर के पर्सनल राइट्स का गैर आधिकारिक तरीके से यूज किया गया है ।
'लाइव एंड लॉ' के मुताबिक, जैकी श्रॉफ की याचिका पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। अदालत के समक्ष दायर यह मुकदमा आज के डिजिटल युग में 'सेलिब्रिटी राइट्स' को लेकर महत्वपूर्ण है।
जैकी से पहले अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स ने भी ऐसे ही 'व्यक्तित्व अधिकार' की रक्षा के लिए कानूनी रास्ता अपनाया था ।