कपिल देव को जब उनकी बायोपिक बनने के लिए बधाई संदेश का कॉल आता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता है । ''सबसे पहले तो, यह फ़िल्म मेरे ऊपर नहीं है । इसलिए यह मेरी बायोपिक नहीं है । यह स्पष्ट रूप से 1983 के विश्व कप पर फ़िल्म है । न कि मेरे बारे में," कपिल देव ने अपने दांतों को दबाते हुए कहा ।

लेकिन क्या वह 1983 के विश्व कप का अभिन्न अंग नहीं थे ? ''मैं था'' , लेकिन सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और अन्य भी थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक जीत में अपनी भागीदारी दी थी । तो शायद यह फ़िल्म जितनी मेरे बारें में होगी, उतनी ही उनके बारें में होगी ।''

रणवीर सिंह इस फ़िल्म में कपिल देव का रोल अदा करने वाले हैं जबकि कबीर खान इस फ़िल्म को निर्देशित करेंगे, इस बात को लेकर कैसा महसूस करते हैं कपिल देव, इस बारें में कपिल ने कहा, ''मुझे इस बारें में कुछ नहीं पता । मैं सिर्फ़ इतना जानता हूं कि 1983 विश्व कप पर एक फ़िल्म बनाई जा रही है । मैं फ़िर कहता हूं, कि यह मेरे बारें में नहीं है । और हम सभी को 27 सितंबर को औपचारिक घोषणा के लिए आमंत्रित किया गया है । तो मुझे लगता है कि हम सब वहां होंगे ।"