साल 2001 में आई सनी देओल की ग़दर- एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता से इतिहास रच दिया था । और अब पूरे 22 साल बाद इस फ़िल्म का सीक्वल आ रहा है ग़दर 2 जिसमें एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना की कहानी को आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगे । लेकिन ग़दर 2 के आने से पहले मेकर्स 2001 में आई ग़दर- एक प्रेम कथा को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ करने जा रहे हैं । 22 साल बाद फिर से यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है । सनी देओल ने खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है ।
सनी देओल की ग़दर- एक प्रेम कथा फिर होगी रिलीज
ग़दर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ग़दर - एक प्रेम कथा को 9 जून को नए कलेवर में रिलीज करने वाले हैं । इस बार गदर फिल्म को 4K हाई डेफिनेशन वीडियो और डॉल्बी साउंड के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है । सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गदर का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें फिल्म के कुछ सीन्स देखने को मिलते हैं, जब तारा सिंह शकीना (अमीषा पटेल) वापस भारत लाने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाता है । इस बीच अशरफ अली (अमरीश पुरी) से तारा सिंह की जोरदार बहस होती है ।
ट्रेलर देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं । कई लोगों का कहना है कि गदर को थिएटर में देखने का उनका सपना पूरा होने वाला है । ट्रेलर में वही पुराने डायलॉग ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है जिंदाबाद था जिंदाबाद रहेगा’ गूंज रहा है । सनी देओल की दमदार आवाज ने एक बार फिर से दर्शकों लाजवाब कर दिया है ।
सनी की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा 9 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है । दरअसल गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स गदर फिल्म की पुरानी यादें ताजा करना चाहते हैं जिससे फैंस का उत्साह बना रहे । गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में एक बार फिर से सनी देओल तारा सिंह के जबरदस्त किरदार में दिखाई देंगे ।