बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी स्वामी ओम का निधन हो गया है । 63 साल के स्वामी ओम पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे इसलिए एम्स में उनका इलाज चल रहा था । स्वामी ओम ने गाजियाबाद के लोनी स्थित डीएलएफ अंकुर विहार में अंतिम सांस ली । बता दें कि बिग बॉस 10 के दौरान स्वामी ओम ने विवादों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थी ।

बिग बॉस 10 के प्रतियोगी रह चुके स्वामी ओम का लंबी बीमारी से निधन

बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी स्वामी ओम का निधन

खबरों की मानें तो तीन महीने पहले स्वामी ओम को कोरोना भी हुआ था । हालांकि वो इससे उबर गए थे, लेकिन उन्हें काफी कमजोरी हो गई थी और उनके आधे शरीर में पैरालेसिस हो गया था इसलि वह अस्पताल में भर्ती हुए थे ।

स्वामी ओम ने बिग बॉस के 10वें सीजन में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री ली थी । हालांकि शो में उनको लेकर काफी विवाद हुआ । बिग बॉस 10 में उन्होंने अपनी एक को -कंटेस्टेंट बानी जे पर यूरीन फेंक दिया था । इसके बाद खुद बिग बॉस ने उन्हें घर से एलिमिनेट कर दिया था । बिग बॉस 10 के बाद भी स्वमी ओम अपने बयानों को लेकर काफ़ी सुर्खियों में बने रहे थे ।