हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया । 98 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे । आज सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली । दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था । दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी गई है ।

हिंदी सिनेमा के 98 वर्षीय दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन

दिलीप कुमार का निधन

अस्पताल के डॉ. पार्कर जो उनका इलाज कर रहे थे, उन्होंने दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की है । दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने भी अभिनेता के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी । ट्वीट कर उन्होंने लिखा, “बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे ।” दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है ।

दिलीप कुमार ने करीब पांच दशक के करियर में 60 के करीब फिल्में की थीं । 11 दिसंबर, 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में)  में जन्मे में दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था । राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे और यहीं से उनका बॉलीवुड में सफ़र शुरू हो गया था । दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री थीं । सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं । सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा ।

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था । उन्होंने ज्वार भाटा (1944), अंदाज (1949), आन (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुगल-ए-आजम (1960), गंगा जमुना (1961), क्रान्ति (1981), कर्मा (1986) और सौदागर (1991) समेत 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है । उन्हें बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग भी कहा जाता था ।