इंशाअल्लाह में जहां एक तरफ़ फ़ैंस बेसब्री से सलमान खान और आलिया भट्ट को पहली बार एक साथ पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे वहीं दूसरी तरफ़ फ़ैंस, एक बार फ़िर दशकों बाद सलमान खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी को फ़िर से साथ काम करते देख खुश थे । संजय लीला भंसाली द्दारा निर्देशित यह फ़िल्म अगले साल ईद के दौरान रिलीज होने वाली थी । लेकिन फ़िल्म शुरू होने से पहले ही बंद हो गई । और इसी के साथ आलिया भट्ट का संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना बिखर गया । लेकिन लगता है भंसाली ने आलिया के सपने को पूरा करने का मन बना लिया है इसलिए अब वह आलिया भट्ट के साथ एक महिला केंद्रित फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं ।

EXCLUSIVE: इंशाअल्लाह बंद हुई तो क्या, आलिया भट्ट के लिए अब दूसरी फ़िल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली ?

अलिया भट्ट के लिए संजय लीला भंसाली बनाएंगे दूसरी फ़िल्म

आलिया बचपन से ही संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती थी इसलिए जब उन्हें भंसाली की इंशाअल्लाह ऑफ़र हुई तो वह खुशी से फ़ूली नहीं समाई और उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी । आलिया ने तो इंशाअल्लाह के लिए एक गाना भी शूट कर लिया था । लेकिन फ़िर अचानकर फ़िल्म बंद हो गई । लेकिन अब भंसाली ने आलिया के लिए कुछ प्लान किया है । वह आलिया को ध्यान में रखते हुए एक महिला केंद्रित फ़िल्म बनाएंगे । हालांकि अभी तक इस बारें में भंसाली और आलिया की ओर से कुछ बयान सामने नहीं आया है ।

लेकिन इससे जुड़े सूत्र ने खुलासा किया है कि, “संजय लीला भंसाली ने इंशाअल्लाह के बंद हो जाने के बाद आलिया से वादा किया था कि वह उनके लिए एक महिला केंद्रित फ़िल्म बनाएंगे । यह फ़िल्म असल जिंदगी की घटना पर बेस्ड होगी । यह फिल्म मुंबई की झुग्गियों में बसी एक ऐसे किरदार की सच्ची जिंदगी पर आधारित होगी जिसने दुनिया में अपना नाम बनाया । भंसाली ने इस कॉंसेप्ट को आलिया को सुनाया और उन्हें ये अच्छा भी लगा । फ़िलहाल भंसाली इसे स्क्रीनप्ले की शक्ल देने में बिजी हैं । उम्मीद है, कि वे जल्द ही इस फ़िल्म का ऐलान करेंगे ।”

यह भी पढ़ें : Exclusive: संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह में सलमान खान की खाली जगह भरेंगे शाहरुख खान, बनेगी इंशाअल्लाह या इज़हार ?

वैसे आलिया ने भी इंशाअल्लाह के लिए अपनी ज्यादा से ज्यादा डेट्स दे दी थी । लेकिन अब जबकि फ़िलहाल इंशाअल्लाह तो नहीं बनाई जा रही इसलिए आलिया के पास डेट्स की प्रोब्लम नहीं आएगी । आलिया की आगामी फ़िल्में है-ब्रह्मास्त्र, तख्त और अरुणिमा सिन्मा की बायोपिक फ़िल्म ।