बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान फ़ाइनली एक लम्बे अंतराल के बाद फ़िल्मों में अपनी वापसी कारा रहे हैं फ़िल्म पठान के साथ । जहां उनके फ़ैंस को पठान का बेसब्री से इंतजार है वहीं एक ऐसा वर्ग भी है जो पठान का लगातार विरोध कर रहा है । हाल ही में मुंबई के मराठा मंदिर और गैटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक और प्रतिष्ठित फ़िल्म एग्जीबिटर मनोज देसाई ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने 'बॉयकॉट' ट्रेंड और पठान के बॉक्स ऑफ़िस संभावना के बारे में खुलकर बात की । फ़िल्म एग्जीबिटर मनोज देसाई ने पठान को लेकर हो रहे विरोध पर भी अपनी राय रखी और कहा भले ही विरोध हो लेकिन इस फ़िल्म को देखने हिंदू और मुस्लिम सभी जाएंगे और जाने भी चाहिए । साथ ही मनोज देसाई ने यह भी उम्मीद जताई की पठान ज़बरदस्त चलानी चाहिए और ऐसे ही बॉलीवुड का कमबैक होगा ।
बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा फ़्यूचर है शाहरूख खान की पठान का
खुलकर अपनी बात कहने के लिए जाने जाने वाले फ़िल्म एग्जीबिटर मनोज देसाई ने कहा, “जब पठान के गाने और फिल्म का ट्रेलर सामने आया, तो बहुत हंगामा हुआ । बहुत सारे लोग बहुत कुछ कह रहे थे और कई जगह इस पर काफी आपत्ति भी जताई गयी थी । मैं भी थोड़ा डरा हुआ था । यहां सात थिएटर हैं । इतने विरोध को देख एक बार तो मैं भी फिर सोचा में पड़ गया । लेकिन फिर बाद में, मैंने टीवी पर सुना कि सीबीएफसी ने पठान से कुछ सीन हटाए हैं और
कुछ आपत्तिजनक कंटेंट को भी हटा दिया है । इससे मुझे काफ़ी राहत मिली । मेरा शाहरुख खान के साथ पुराना रिश्ता है । वह यहां बांद्रा में रहते हैं और अपनी हर रिलीज के लिए हमारे थिएटर में आते हैं । तो देखते हैं आगे क्या होता है । कुछ और नियम और शर्तों पर चर्चा की जा रही है । रेट बढ़ाने की बात भी कर रहे हैं, लेकिन हम उस पर विश्वास नहीं करते । हमारे पास पूरे महाराष्ट्र में सबसे कम टिकट प्राइस है । मैं हमारे थिएटर चलाने वाले विनय चोकसी से बात करूंगा और देखूंगा कि यह किस ओर जाता है ।”
एडवांस बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई
पठान को लेकर हो रहे विरोध का असर फ़िल्म की एडवांस बुकिंग़ पर कितना पड़ेगा ? इस पर मनोज देसाई ने कहा, “एडवांस बुकिंग पर इन विरोधों का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि एडवांस बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई हैं । पहले मल्टीप्लेक्स सहित सभी लोग एडवांस बुकिंग शुरू कर देते थे, लेकिन पठान के लिए अभी तक कुछ नहीं हुआ है । इसलिए इस बात का कोई संकेत नहीं है कि फिल्म विभिन्न स्थानों पर कैसा प्रदर्शन करेगी । जैसा कि मैंने कहा कि बातचीत चल रही है, हम साथ बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे ।”
पठान को लेकर लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन की क्या उम्मीदें हैं ? इसके जवाब में मनोज देसाई ने कहा, “यह निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगी । फिल्म को हिंदू और मुसलमान समेत सभी देखेंगे । ये सभी मेरे ग्राहक है इसलिए मेरे लिए सभी की अहमियत समान है । मैंने अपने सभी अधिकारियों से कहा है, हमें बहुत सावधान रहना होगा । मुख्य द्वार पर उचित सुरक्षा जांच होनी चाहिए । हमें अपने थिएटरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना है, इसलिए हमें कुछ सावधानियां बरतनी होंगी ।”
बॉयकॉट ट्रेंड पर मनोज देसाई ने कहा, “ये बॉयकॉट ट्रेंड बहुत बड़ी राजनीति है जो खेली जा रही है और मैं इसे मानता नहीं हूँ ।”