जियो स्टूडियोज के लिए 2024 शानदार रहा है । इस साल उनकी सभी थिएटर में रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों ने ज़बरदस्त कमाई की और सुपरहिट बनकर उभरी फिर चाहे वो, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हो, आर्टिकल 370, लापता लेडीज़, शैतान हो या सबसे बढ़कर स्त्री 2 । राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 ने तो बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया । लेकिन जियो स्टूडियोज अभी नहीं रुकने वाला है इस साल उसकी दो और बड़ी फ़िल्में थिएटर में रिलीज होने वाली हैं और वो हैं अजय देवगन की सिंघम अगेन और वरुण धवन की बेबी जॉन ।
वरुण धवन की बेबी जॉन की झलक सिंघम अगेन के साथ दिखेगी
ज्योति देशपांडे - प्रेसिडेंट - मीडिया बिज़नेस, आरआईएल ने बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत की और वरुण धवन अभिनीत बेबी जॉन के बारे में दिलचस्प खुलासे किए । ज्योति देशपांडे ने कहा, “हम इसे लेकर उत्साहित हैं क्योंकि यह एटली के साथ हमारा पहला सहयोग है, जो जिस भी चीज़ को छूते हैं, उसमें अपनी ऊर्जा और ‘एक्स’ फ़ैक्टर लेकर आते हैं । बेबी जॉन लोगों के होश उड़ा देगी क्योंकि इसमें वरुण धवन की ऐसी परफॉरमेंस है जो पहले कभी नहीं देखी गई । इसे बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया है । विषय बहुत सामयिक है। यह क्रिसमस पर आ रही है क्योंकि हमें फ़िल्म के लिए बहुत बड़ी तारीख़ चाहिए । संगीत और बैकग्राउंड स्कोर बेहतरीन है । दक्षिण के फ़िल्म निर्माता अपने नायकों को बहुत अलग और शैलीगत तरीके से पेश करते हैं और आप बेबी जॉन में ऐसा होते हुए देखेंगे । और मुझे लगता है कि इस किरदार के साथ हमारी एक और फ़्रैंचाइज़ी बनने वाली है ।”
क्या उनका मतलब यह है कि बेबी जॉन का सीक्वल आने की उम्मीद है ? ज्योति देशपांडे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “यह एक और किरदार-आधारित फ्रैंचाइज़ है जिस पर आपको नज़र रखनी होगी ! सिंघम अगेन की रिलीज़ के बाद इसकी मार्केटिंग शुरू होगी ।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका प्रोमो सिंघम अगेन के साथ जोड़ा जाएगा, तो उन्होंने कहा, “हां, बिलकुल ।”
सिंघम अगेन दिवाली यानी 1 नवंबर को रिलीज़ होगी, जबकि कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी । वरुण धवन के अलावा, इसमें कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी हैं । इसे मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और एटली के ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा भी निर्मित किया गया है ।