फ़िल्ममेकर नितेश तिवारी की रामायण का भले ही अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ हो लेकिन फ़िल्म को लेकर अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुकी हैं । फ़िल्म के सेट से लीक हुई तस्वीरों को लेकर फ़िल्म में कौन-कौन क्या-क्या किरदार निभा रहा है, सब डीटेल सामने आ चुकी है । नितेश तिवारी, रामायण को बहुत ग्रैंड अंदाज में पर्दे पर लेकर आने के लिए तैयार हैं । इसी बीच रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, फ़िल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर रामायण में डबल रोल में नज़र आने वाले हैं ।
रणबीर कपूर रामायण में डबल रोल में नज़र आएँगे
अभी तक ये सामने आ चुका है कि रणबीर कपूर फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं और साई पल्लवी उनकी पत्नी सीता के रोल में हैं । लेकिन अब खबर आ रही है कि, फ़िल्म में रणबीर एक नहीं बल्कि डबल रोल में नज़र आने वाले हैं । पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर भगवान राम के साथ-साथ परशुराम की भूमिका भी निभाएंगे । रामायण में परशुराम का रोल जरूरी है और इस खास किरदार के रूप में रणबीर का लुक अलग और पहचान में न आने वाला होगा । बता दें कि रामायण में जब श्रीराम ने भगवान शिव का धनुष तोड़ा तो अपने गुस्से के लिए विख्यात परशुराम वहां आ पहुंचे थे, जिसके बाद उन दोनों के बीच एक कमाल का संवाद रामायण में दर्ज है ।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पिछले कई दिनों से रामायण में होने की चर्चा रही है । लेकिन अब उनके होने को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। लेजेंड्री एक्टर स्क्रीन पर तो नहीं नजर आएंगे, लेकिन वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर रामायण से ज़रूर जुड़ेंगे ।
खबर है कि अमिताभ बच्चन, जटायु के किरदार को अपनी आवाज देंगे । हालांकि, यह सिर्फ कैमियो होगा, लेकिन ये काफी महत्वपूर्ण होगा ।
रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है । अब कुछ VFX का काम बाकी है। साथ ही इनडोर शूटिंग भी की जाएगी, क्योंकि नितेश तिवारी नहीं चाहते कि उनकी फिल्म का कोई भी हिस्सा सोशल मीडिया पर लीक हो । 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बन रही इस फिल्म में रणबीर के अलावा लारा दत्ता, शीबा चड्ढा, अरुण गोविल जैसे तमाम सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे ।