1031254130

पिछले साल, कोल्डप्ले बैंड ने अचानक भारत आकर सभी को चकित कर दिया था । ये बैंड भारत में एक म्यूजिक वीडियो 'हिम फ़ॉर द वीकेंड' , जिसके कुछ हिस्सों में सोनम कपूर नजर आई थीं, की शूट के लिए आया था । तब से ये कयास लगाए जा रहे थे कि अब ये बैंड भारत में एक कॉन्सर्ट आयोजित करने वाला है ।

सूत्रों के मुताबिक, यह निश्चित है कि कोल्डप्ले बैंड 19 नवंबर को एमएमआरडीए में कॉन्सर्ट आयोजित करेगा । बैंड के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन द्वारा चलाए ग्लोबल सिटिजन फ़ेस्टिवल द्दारा यह शो आयोजित किया जाएगा । अगले हफ़्ते 12 सितंबर से बुक माइ शो पर इस कॉन्सर्ट के ऑफ़िसियल टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी । एक टिकट की कीमत 25 हजार रु से 5 लाख रु तक होगी ।

गौरतलब है कि कोल्डप्ले एक ब्रिटिश ॲलटर्नेटिव रॉक बैंड जिसे गायक क्रिस मार्टिन और गिटारवादक जॉनी बकलैंड द्वारा 1996 में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में गठित किया गया था ।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का मकसद दुनियाभर से साल 2030 तक गरीबी उन्मूलन करना है । खबरों की मानें तो सामाजिक कारण रखने वाले इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, ए आर रहमान, दीपिका पादुकोण, आमिर खान और कई अन्य हस्तियां भी हिस्सा लेंगी । इसके अलावा इस कॉन्सर्ट में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है ।