विक्की कौशल की छावा ने सिनेमाघरों में ऐसा भौकाल मचाया है कि बॉक्स ऑफिस ओर फ़िल्म के लिए प्यार हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है । शानदार वीकेंड कलेक्शन करने के बाद छावा ने 24.10 करोड़ रू के कलेक्शन के साथ मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है । लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि, छावा का ये कलेक्शन मंगलवार को और बढ़ा ।

Chhaava Box Office: कामकाजी दिनों में भी विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर नहीं किया निराश ; पांच दिनों में किया कुल 171.28 करोड़ रू का कलेक्शन

छावा की तूफानी पारी

14 फरवरी को रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म छावा ने अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 33.10 करोड़ रू, दूसरे दिन शनिवार को 39.30 करोड़ रू, और तीसरे दिन रविवार को 49.03 करोड़ रू, चौथे दिन यानी सोमवार को 24.10 करोड़ और पाँचवे दिन यानी मंगलवार को 25.75 करोड़ रू का कलेक्शन किया । इस तरह फ़िल्म अब तक भारत में कुल 171.28 करोड़ रू का कलेक्शन कर चुकी है ।

छावा ना सिर्फ उम्मीदों पर खरी उतरी, बल्कि इसने सरप्राइज किया और सारे अनुमानों से आगे बढ़कर कलेक्शन करने में कामयाब हो रही है ।

आज महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर छुट्टी है और इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि आज के दिन राज्य में कलेक्शन में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी । अगर कामकाजी दिनों में छावा का कलेक्शन ऐसा ही होता रहा तो फ़िल्म पहले एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी ।