ब्रांड्स मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांडिंग अभिनेता में से एक महानायक अभिताभ बच्चन एक विज्ञापन के चलते विवादों से घिर गए हैं । दरअसल, -कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल शुरू होने जा रही है । ऐसे में कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन का एक ऐड देखने को मिल रहा है, जहां वो कंपनी के ऑफर्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं । लेकिन उनकी कही एक लाइन ने सभी को नाराज कर दिया है । बिग बी ने ऐड में कहा है कि, ‘ये दुकान पर नहीं मिलने वाला है ।इस बात पर CAIT (Confederation of All India Traders) ने फ्लिपकार्ट और अमिताभ बच्चन के खिलाफ CCPA (Central Consumer Protection Authority) में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है ।

अमिताभ बच्चन के एक विज्ञापन ने दुकानदारों को किया नाराज ; जनता के बीच भ्रम फैलाने के ख़िलाफ़ दर्ज हुई शिकायत ; 10 लाख जुर्माना लगाने की मांग

अभिताभ बच्चन का एक विज्ञापन विवादों के घेरे में

व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया (CAIT) ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के खिलाफ उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है । कैट ने फ्लिपकार्ट के आगामी बिग बिलियन डे सेल को लेकर जारी विज्ञापन को भ्रामक बताया है, जिसमें बच्चन ने काम किया है ।

शिकायत में कहा गया है कि विज्ञापन में एक जगह बच्चन उपभोक्ताओं से कह रहे हैं कि बिग बिलियन डे सेल में मोबाइल पर जो डील ऑनलाइन मिल रही है, वह रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध नहीं होगी । कैट का कहना है कि फ्लिपकार्ट बच्चन के जरिये मूल्यों को लेकर उपभोक्ताओं में भ्रम फैला रही है, जो कानून का उल्लंघन है ।

CAIT ने इस विज्ञापन को देश के छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया है । साथ ही विज्ञापन को वापस लेने की मांग भी की है । कहा गया है कि इस विज्ञापन के जरिए फ़्लिपकर्ट और अमिताभ दोनों ने ऑफलाइन दुकानदारों को नीचा दिखाने की कोशिश की है. साथ ही जनता के बीच भ्रम पैदा करने की स्थिति पैदा की गई है । शिकायतकर्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत गलत या भ्रामक विज्ञापन के लिए फ्लिपकार्ट पर सजा और बिग बी पर 10 लाख का जुर्माना लगाने की भी माँग की गई है ।