हर साल की तरह इस बार भी मनीष पॉल ने अपनी दिवाली की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन के आशीर्वाद लेकर बेहद यादगार और शानदार तरीके से की है और ये बात अपने प्रशंसकों तक उन्होंने खुद पहुंचाई है। सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए मनीष ने अपने फैंस के साथ इस खास पल को साझा किया है, जिसमें उनकी खुशी और कृतज्ञता साफ झलक रही है। तस्वीर में महानायक अमिताभ बच्चन का आशीर्वाद लेते हुए उनकी ख़ुशी साफ़ झलक रही है, जैसे किसी सच्चे फैनबॉय का सपना पूरा हो गया हो।

मनीष पॉल का फैनबॉय मोमेंट
तस्वीर साझा करते हुए मनीष पॉल ने कैप्शन में लिखा, “और अब मैं इसे दिवाली घोषित करता हूँ…परंपरा कायम रहनी चाहिए…धन्यवाद अमिताभ बच्चन सर, हमेशा इतने स्नेह और प्यार के लिए। शूट्स के बीच भी मुझे समय देने के लिए आभारी हूँ ?? आपके आशीर्वाद मेरे लिए शब्दों से परे हैं। आपसे बहुत प्यार सर ❤️ हमेशा आपका फैनबॉय रहूंगा! सभी को हैप्पी दिवाली! Happy Diwali to everyone #mp #parampara #diwali #everyyear #blessed #gratitude #?”
गौरतलब है कि मनीष के जीवन में, अमिताभ बच्चन बेहद विशेष स्थान रखते हैं और ये बात मनीष कई बार कह भी चुके हैं। वे सिर्फ अमिताभ बच्चन को सिर्फ आदर्श नहीं, बल्कि अपना गुरु और मार्गदर्शक भी मानते हैं, जिन्होंने उनके करियर के साथ उनके जीवन को भी एक दिशा दी है।

वैसे हाल ही में अपनी पिछली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नज़र आए मनीष पॉल, जल्द ही ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में नज़र आएँगे, जो वरुण धवन के साथ उनकी तीसरी फिल्म होगी।
















