कहते हैं कि इतिहास खुद को हमेशा दोहराता है बॉलीवुड में भी इन दिनों कुछ ऐसा ही सीन देखने को मिल रहा है । 7 जून 2002 को बॉक्सऑफ़िस पर एक जैसे विषय पर बनी फ़िल्में रिलीज हुई थी और वो थी, राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी अजय देवगन अभिनीत लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह, जबकि भगत सिंह की जिंदगी पर बेस्ड एक और फ़िल्म 23 मार्च 1931: शहीद, जिसमें बॉबी देओल और सनी देओल ने लीड रोल निभाया था । ये दोनों फ़िल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जबकि दोनों का विषय [भगत सिंह] एक ही था । और अब एक बार फ़िर बॉक्सऑफ़िस पर ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा । क्योंकि 7 नवंबर को आयुष्मान खुराना की बाला, और 8 नवंबर को सनी सिंह की उजड़ा चमन रिलीज हो रही है ।

BREAKING: बॉक्सऑफ़िस पर होगी 'गंजेपन' की भिड़ंत, बाला और उजड़ा चमन का होगा बॉक्सऑफ़िस क्लैश

आयुष्मान खुराना की बाला और सनी सिंह की उजड़ा चमन एक ही सबजेक्ट पर बेस्ड फ़िल्में हैं

बता दें कि आयुष्मान खुराना की बाला और सनी सिंह की उजड़ा चमन एक ही विषय, गंजेपन पर बेस्ड फ़िल्में है । अमर कौशिक, जिसने स्त्री जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म दी थी, एक बार फ़िर आयुष्मान के साथ आ रहे हैं बाला लेकर । आयुष्मान अभिनीत बाला दरअसल पहले 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फ़िर इसे 15 नवंबर को रिलीज करने का फ़ैसला लिया गया लेकिन क्योंकि इस दिन मरजावां रिलीज हो रही थी इसलिए इसकी रिलीज डेट को और प्रीपॉंड कर 7 नवंबर कर दिया गया । फ़ाइनली अब ये फ़िल्म 7 नवंबर को रिलीज हो रही है ।

गौरतलब है कि, सनी सिंह अभिनीत उजड़ा चमन भी इसी दौरान यानी 8 नवंबर को रिलीज होगी । बता दें कि उजड़ा चमन कन्नड़ फ़िल्म Ondu Motteya Kathe का हिंदी रीमेक है । फ़िल्म के ट्रेलर को सभी ने पसंद किया है । जैसा कि नाम से स्पष्ट हो रहा है यह फ़िल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है जो अपने अल्पायु में गंजेपन से पीड़ित है ।

अब दिलचस्प बात ये है कि आयुष्मान की बाला भी प्री-मैच्योर गंजेपन पर बेस्ड फ़िल्म है । फ़िल्म के लीड एक्टर को लगता है कि बाहरी सुंदरता से अंदरूनी सुंदरता काफ़ी अहम होती है । फ़िल्म के ट्रेलर को काफ़ी पसंद किया गया है ।

पहले हालांकि ये दोनों सेम सबजेक्ट पर बेस्ड फ़िल्में एक हफ़्ते के अंतर पर रिलीज हो रही थी लेकिन अब दोनों महज एक दिन के अंतर पर रिलीज हो रही है । अब ये देखना वाकई मजेदार होगा कि बॉक्सऑफ़िस पर किसका गंजापन काम करेगा आयुष्मान की बाला का या सनी सिंह की उजड़ा चमन का ।