साल 2022 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पहली फ़िल्म बनी द कश्मीर फाइल्स ने अपने बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन से सभी को चौंका दिया । महज़ 15 करोड़ रु के बजट में बनीं विवेक अग्निहोत्री निर्देशित द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 252.90 करोड़ रु की कमाई की । और अब द कश्मीर फाइल्स की सुपर सक्सेस के बाद विवेक अग्निहोत्री लेकर आ रहे हैं द वैक्सीन वॉर, जो स्वदेशी वैक्सीन के बारे में कुछ अनसुने चैप्टर्स खोलेगी । विवेक अग्निहोत्री ने द वैक्सीन वॉर की शूटिंग लखनऊ में शुरू की । जहां फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है वहीं अब तक मेकर्स की ओर से फ़िल्म की स्टार कास्ट का खुलासा नहीं किया गया । कुछ दिन पहले भी विवेक अग्निहोत्री ने फ़िल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था लेकिन उसमें भी फ़िल्म की स्टार कास्ट की झलक देखने को नहीं मिली । लेकिन अब बॉलीवुड हंगामा को इस फ़िल्म की लीड कास्ट के बारें में एक्सक्लूसिवली पता चल चुका है । 

BREAKING: विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर निभाएंगे लीड रोल ; ये है बाक़ी की सीक्रेट स्टार कास्ट

विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर 

बॉलीवुड हंगामा को द वैक्सीन वॉर की कास्टिंग के बारे में पता चला है, जिसे अब तक छुपा कर रखा गया था । फ़िल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं । उनका फ़िल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अच्छी तरह से विकसित किरदार है । नाना पाटेकर सर पूरी शिद्दत से अपना किरदार निभा रहे हैं और वह फिल्म की शूटिंग से भी काफ़ी खुश हैं ।

नाना पाटेकर की पिछली फ़िल्म तमिल फिल्म काला (2018) थी जिसमें उनके साथ रजनीकांत भी नज़र आए थे । इट्स माई लाइफ (2020) और तड़का (2022) को क्रमशः टेलीविजन और डिजिटल पर रिलीज़ किया गया था, लेकिन ये काफ़ी समय से अटकी हुई फ़िल्में थी जो अब रिलीज़ हुई । 2023 में, वह 3 फिल्मों में नज़र आ सकते है । द वैक्सीन वॉर के अलावा नाना अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित द कन्फेशन में मुख्य भूमिका निभाई है । उन्होंने ब्लॉकबस्टर गुजराती फिल्म चल जीवन लाई (2019) के मराठी रीमेक के लिए भी शूटिंग की ।

ये है बाक़ी की स्टार कास्ट

BREAKING: विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर निभाएंगे लीड रोल ; ये है बाक़ी की सीक्रेट स्टार कास्ट

सूत्र ने कहा, “नाना पाटेकर के अलावा, द वैक्सीन वॉर में विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी भी हैं, जो द कश्मीर फाइल्स में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी । गोपाल सिंह, जिन्होंने हाल ही में मधुर भंडारकर की इंडिया लॉकडाउन (2022) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अनुभवी अभिनेत्री दिव्या सेठ भी फिल्म के कलाकारों का हिस्सा हैं । फिल्म की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है ।

द वैक्सीन वॉर विवेक रंजन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैजो मेडिकल फैटरनिटी और साइंटिस्ट्स के एंडलेस सपोर्ट और डेडिकेशन के लिए एक श्रद्धांजलि होगी। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पहले साझा किया है कि इस विषय पर रिसर्च करने और दर्शकों के सामने सही फैक्ट पेश करने में लगभग एक साल लग गया। फिल्म की कहानी 3200 पन्नों में लिखी गई है और 82 लोगों ने दिन-रात कहानी पर काम किया। इसकी रिसर्च करने के लिएटीम ने रियल साइंटिस्ट्स और वैक्सीन बनाने वाले लोगों से मुलाकात की। यह फिल्म इस बारे में है कि हमेशा विदेशों से आए इंडियन साइंटिस्ट्स के लिए यह कितना मुश्किल और दबाव भरा होता है ।

द वैक्सीन वॉर 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी और इसे हिंदीअंग्रेजीतेलुगुतमिलमलयालमकन्नड़भोजपुरीपंजाबीगुजरातीमराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया हैं। वह आई एम बुद्धा फाउंडेशन से हैंजो एक पूरी तरह से इंडिपेंडेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस हैजिसका सो-कॉल्ड बॉलीवुड लॉबी से कोई लेना-देना नहीं है ।