दिग्गज फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली वेब सीरिज हीरा मंडी के साथ अपना डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं । मल्टीस्टारर वेब सीरिज हीरामंडी नेटफ़्लिक्स पर रिलीज होगी । हीरामंडी के लिए अब तक सोनाक्षी सिन्हा ऑफ़िशियल साइन की जा चुकी हैं और अब इसकी स्टारकास्ट में दो दिग्गज अभिनेत्रियां भी शामिल हो गई हैं । हीरामंडी के साथ मनीषा कोइराला तो अपना कमबैक कर ही रही हैं साथ ही बीते जमाने की बेहतरीन अदाकार मुमुताज भी हीरामंडी में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे । फ़ाइनली मुमताज ने संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी के लिए हामी भर दी ।
संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी में मुमताज
बता दें कि, बीते साल भंसाली ने हीरामंडी में मुमताज को रोल ऑफ़र किया था जिसे अभिनेत्री ने ठुकरा दिया था । क्योंकि उन्हें लगा कि वो रोल उनके लिए काफ़ी छोटा था । लेकिन भंसाली चाहते थे कि मुमताज हीरामंडी का हिस्सा बनें इसलिए उन्होंने मुमताज के लिए उस रोल को बदल दिया । और अब हीरामंडी में मुमताज पहले के तुलना में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगी ।
भंसाली की हीरामंडी में मुमताज की ऑफ़िशियल एंट्री पर करीबी सूत्र ने बताया कि, अब मुमताज को हीरामंडी में अपना रोल काफ़ी पसंद आ रहा है । फ़िलहाल मुमताज ने मौखित तौर पर हीरामंडी करने की हामी भरी है जल्द ही इसके लिए पेपरवर्क भी हो जाएगा ।
मनीषा कोइराला ने भी कंफ़र्म किया
हीरामंडी में मुमताज की एंट्री को उनकी को-स्टार मनीषा कोइराला ने भी कंफ़र्म किया है । मनीषा ने इंस्टाग्राम पर मुमताज और भंसाली के साथ एक फ़ोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने मुमताज के साथ काम करने पर खुशी जताई है । मनीषा ने इसस फ़ोटो को शेयर कर लिखा, “लेजेंड्स के साथ, मुझे ऐसे कमाल के क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है । मेरा चेहरा मेरी खुशी बयां कर रहा है ।”
कॉस्ट्यूम ड्रामा हीरामंडी की बात करें तो, यह मात्र वेब सीरिज नहीं है बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली भंसाली की मैग्नम ओपस होगी । इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां एक साथ नजर आएंगी । हीरामंडी की कहानी लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरा मंडी की तीन वेश्याओं पर आधारित होगी जिनकी नियति आपस में जुड़ी हुई है ।
करीबी सूत्र ने वेब सीरिज के बारें में बताया कि, “हीरामंडी के पहले सीजन में 1-1 घंटे के कुल 7 एपिसोड होंगे । और फ़िर 2022 में इसके दूसरे सीजन को भी बनाया जाएगा । भंसाली इसके पहले एपिसोड को डायरेक्ट करेंगे और दूसरे एपिसोड को भी डायरेक्ट कर सकते हैं । इसके बाद इसके बाकी के एपिसोड विभु पुरी डायरेक्ट करेंगे और भंसाली उन्हें सिर्फ़ सुपरवाइज करेंगे । हां इस सीरिज का आखिरी एपिसोड भी भंसाली ही डायरेक्ट करने वाले हैं ।