दीपावली का त्यौहार करीब आ रहा है और हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्म मानी जाने वाली इस फ़ेस्टिव सीजन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है । इस दिवाली यानी 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फ़िल्म हाउसफुल 4 रिलीज होगी । हालांकि इसी के साथ दो और फ़िल्में सांड की आंख और मेड इन चाइना भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी । और अब सुनने में आ रहा है कि हर बड़ी फ़िल्म की तरह इस बार भी अक्षय कुमार की कॉमेडी फ़िल्म हाउसफुल 4 की टिकट रेट बढ़ा दी गई है ।

BREAKING: वॉर के बराबर होगी अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 की टिकट प्राइस

हाउसफुल 4 की टिकट वॉर के बराबर होगी

हालांकि यह अपेक्षित था लेकिन ट्रेड इंडस्ट्री इसके लिए तैयार नहीं थी क्योंकि इसके टिकट की कीमत गांधी जयंति के मौके पर रिलीज हुई ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ़ अभिनीत फ़िल्म वॉर के बराबर रखी गई है । ॠतिक और टाइगर की एक्शन ड्रामा वॉर के टिकट की प्राइस अभी तक की हिंदी फ़िल्म के लिए सबसे ज्यादा थी और इसकी कमाई ने लाभ भी दिया । अब वॉर क्योंकि नेशनल हॉलीडे पर रिलीज हुई थी इसलिए उसका फ़ायदा फ़िल्म को हो गया था लेकिन हाउसफ़ुल 4 छुट्टी के 4 दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है इसलिए लोगों के मन में सवाल उठना लाजिमी है कि पहले दिन के लिए रेट्स बढ़ाना सही है जबकि इस दौरान दर्शकों की संख्या कम होगी प्री-दीवाली और दीवाली के कारण ।

जयपुर में एंटरटेनमेंट पैराडाइज़ के मालिक राज बंसल इस बात से सहमत होते हुए कहते हैं कि, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उन्हें (निर्माताओं को) को ऐसा नहीं करना चाहिए था । बड़ी फिल्मों के लिए, दरों को समान स्तर पर रखना एक ट्रेंड सा बन गया है । लेकिन सप्ताहांत के दौरान हाउसफुल 4 की कीमत को वॉर के स्तर तक बढ़ाना सही नहीं होगा ।''

यह भी पढ़ें : कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार और हाउसफुल 4 के लिए बदले अपने नियम, सुबह जल्दी उठकर किया अक्षय को खुश

मनोज देसाई, मुंबई में जी 7 मल्टीप्लेक्स के कार्यकारी निदेशक, हमेशा से ही टिकट दरों को बढ़ाने के खिलाफ़ रहे है, ने कहा कि, ''हां हमें टिकट की कीमतों को बढ़ाना पड़ा क्योंकि वितरक हमें ब्लैकमेल कर रहे हैं । यदि हमने रेट नहीं बढ़ाई तो वो हमें फ़िल्म नहीं देंगे । इसलिए हमारे पास कोई विकल्प नहीं था । दिवाली तो कोई बिगाड़ना नहीं चाहेगा ।''