कोरोना महामारी के चलते जो फ़िल्में 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाईं अब वे सभी फ़िल्में 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार हैं । हाल ही में जब केंद्र सरकार ने देश के सभी सिनेमाघरों को 100% क्षमता के साथ खोलने को मंजूरी दी, तो फ़िल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है । इससे पहले अनलॉक फ़ेज लागू होने के साथ 50% क्षमता के साथ थिएटर खोलने की अनुमति दी गई थी जिसकी वजह से फ़िल्ममेकर्स ने अपनी फ़िल्मों को थिएटर में रिलीज करना मुनासिब नहीं समझा । लेकिन अब जबकि सिनेमाघर पहले की तरह खोले जा रहे हैं तो फ़िल्ममेकर्स भी अपनी फ़िल्मों को थिएटर में रिलीज करने के लिए तैयार हो गए हैं ।
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी थिएटर में होगी रिलीज
और इसमें सबसे पहले नाम आता है अक्षय कुमार की कॉप ड्रामा सूर्यवंशी का । रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है । ट्रेड मार्केट में कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षय की सूर्यवंशी गुड फ़्राइडे यानी 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि अभी इस पर कोई ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन बॉलीवुड हंगामा ने एक्सक्लूसिवली सुना है कि सूर्यवंशी 2 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है ।
जानकार सूत्र ने खुलासा किया कि, “रोहित शेट्टी सूर्यवंशी की रिलीज के लिए थिएटर मालिकों से बातचीत कर रहे हैं । फ़िल्म को को-प्रोड्यूसर रिलायंस एंटरटेनमेंट भी इस बातचीत में शामिल हैं । सूर्यवंशी के मेकर्स एक्ग्जीबीटर्स के साथ रिलीज से संबंधित सभी मुद्दों को हल करना चाहते हैं जैसे वीपीएफ का भुगतान (वर्चुअल प्रिंट शुल्क), राजस्व साझाकरण, ओटीटी और थिएट्रीकल रिलीज के बीच कम गैप होना इत्यादि । उन्हें भरोसा है कि जल्द ही इन मुद्दों पर सहमति बन जाएगी ।”
लॉकडाउन के बाद यह पहली बड़ी फ़िल्म है
सूत्र ने आगे बताया, “मेकर्स सूर्यवंशी की रिलीज डेट को बड़े स्तर पर अनाउंस करने की प्लानिंग कर रहे हैं । लॉकडाउन के बाद यह पहली बड़ी फ़िल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है इसलिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं ।”
जब पूछा गया कि सूर्यवंशी की रिलीज डेट मेकर्स ने कब अनाउंस करने की प्लानिंग की है, तो इसके जवाब में सूत्र ने बताया, “अगले हफ़्ते अनाउंस होने की उम्मीद है । यदि ये अनाउंसमेंट 9 तारीख को होता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि 9 नंबर अक्षय का लकी नंबर है ।”
अक्षय के अलावा सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ़, जैकी श्रॉफ़, जावेद जाफ़री और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । इसके अलावा फ़िल्म में सिंघम अजय देवगन और सिंबा रणवीर सिंह भी कैमियो रोल में नजर आएंगे ।