1970 में यश चोपड़ा द्दारा स्थापित यशराज फ़िल्म्स (YRF) ने साल 2020 में अपनी स्थापना के सफ़लतापूर्वक 50 वर्ष पूरे किए । इस मौके को खास बनाने के लिए यशराज अपने बैनर तले बनने वाली फ़िल्मों को अनाउंसमेंट करने वाला था लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये संभव नहीं हो पाया । सितंबर 2020 में बॉलीवुड हंगामा ने आपको बताया था कि यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) सिनेमाघरों के दोबारा खुलने के बाद अपनी 50वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करेगा । 50वीं वर्षगांठ को यशराज फ़िल्म्स ने प्रोजेक्ट 50 का नाम दिया है जिसमें कई आगामी फ़िल्मों का अनाउंसमेंट जाएगा । और अब बॉलीवुड हंगामा ने एक्सक्लूसिवली सुना है कि आदित्य चोपड़ा जल्द ही इस सेलिब्रेशन को आयोजित करेंगे और कई आगामी फ़िल्मों का अनाउंसमेंट करेंगे ।

BREAKING: यशराज फ़िल्म्स की 50वीं वर्षगांठ के ग्रैंड सेलिब्रेशन में आदित्य चोपड़ा अनाउंस करेंगे 5 बड़ी फ़िल्में, तैयार किया मास्टरप्लान

आदित्य चोपड़ा YRF 50 में अनाउंस करेंगे कई बड़ी फ़िल्में

अब क्योंकि केंद्र सरकार ने देश के सभी सिनेमाघरों को 1 फ़रवरी से 100% क्षमता के साथ खोलने को मंजूरी दे दी है इसलिए आदित्य ने फ़रवरी के अंत में या मार्च की शुरूआत में यशराज की 50वीं वर्षगांठ का आयोजन करने का फ़ैसला किया है । इस बारें में करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, “आदित्य चोपड़ा के YRF 50 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । क्योंकि इसके तहत अनाउंस होनेवाली फ़िल्में लोगों के उत्साह को बढ़ाएंगी । आदित्य ने इसके लिए अपना मास्टरप्लान तैयार कर लिया है । आदित्य शुरूआत से ही थिएटर्स के साथ खड़े थे इसलिए उन्होंने थिएटर खुलने का इंतजार किया और अपनी कोई भी फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं की ।”

YRF 50 सेलिब्रेशन के तहत 5 बड़ी फ़िल्मों का अनाउंसमेंट होगा

उम्मीद जताई जा रही है कि यशराज अपने YRF 50 सेलिब्रेशन के तहत 5 बड़ी फ़िल्मों का अनाउंसमेंट करेगा और इसी के साथ पृथ्वीराज, शमशेरा, जयेशभाई जोरदार, बंटी और बबली 2 और संदीप और पिंकी फ़रार के बारें में कोई जरूरी अनाउंसमेंट करेगा । इस बारें में सूत्र ने बताया, “बड़ी फ़िल्मों के अनाउंसमेंट के साथ इस सेलिब्रेशन में आदित्य यशराज फिल्म्स, जो भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी है, के बारें में भी अपने विचार प्रकट करेंगे । YRF 50 सेलिब्रेशन के ब्लूप्रिंट को आदित्य ने अपनी मंजूरी दे दी है ।”

रिलीज के लिए तैयार यशराज की फ़िल्में

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 7 फिल्में अपनी रिलीज या प्रोडक्शन के लिए एकदम तैयार हैं । वो फ़िल्में हैं- अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की संदीप और पिंकी फ़रार, रानी मुखर्जी और सैफ़ अली खान की बंटी और बबली 2, रणवीर सिंह अभिनीत जयेशभाई जोरदार इत्यादि ।

यशराज की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म पठान । सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे । यह शाहरुख की कमबैक फ़िल्म है इसलिए यशराज इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहा है । इसके अलावा यशराज की ऐतिहासिक ड्रामा पृथ्वीराज भी बनकर तैयार है । अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त अभिनीत इस फ़िल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरे्क्ट किया है । इसके अलावा रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की डकैत ड्रामा शमशेरा भी रिलीज होनी है ।

यशराज की सातवीं फ़िल्म है विजय कृष्ण आचार्य द्दारा निर्देशित विकी कौशल की फ़िल्म । वहीं खबरों की मानें तो, यशराज जल्द ही सलमान खान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग भी शुरू करने की तैयारी में जुटा है । हालांकि यह फ़िल्म अगले साल ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।