ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ग़दर 2 से बॉलीवुड में अपना कमबैक करने वाले सनी देओल ने फाइनली कन्फर्म कर दिया है कि वो नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण फिल्म का हिस्सा हैं । कहा जा रहा था कि, सनी देओल रामायण फ़िल्म में हनुमान जी का किरदार अदा करने वाले हैं । और अब सनी ने ख़ुद इस बात को कन्फर्म किया है वह रामायण का हिस्सा हैं लेकिन अपने किरदार को लेकर कोई अपडेट नहीं दी । इसके अलावा सनी देओल ने रामायण को लेकर यह भी खुलासा किया कि ये एक लंबा प्रोजेक्ट है और मेकर्स इसे अवतार की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।
रामायण फिल्म का हिस्सा हैं सनी देओल
इंडियन एक्सप्रेस के लाइव स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में, सनी ने रामायण का हिस्सा होने और शूटिंग को लेकर अपडेट दी है लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे या नहीं । सनी ने कहा कि, “रामायण भी हॉलीवुड फिल्म अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स की तरह एक बिग बजट फिल्म है । राइटर और प्रोड्यूसर इस बारे में बहुत क्लियर हैं कि फिल्म को किस तरह से बनाया जाना है और किरदारों को कैसे प्रेजेंट करना है । मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं ।”
इसके अलावा सनी ने कहा, “फिल्म में आपको स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे, जो आपको ये यकीन दिलाएंगे कि ये घटनाएं सच में घटित हुई हैं, आपको ऐसा नहीं लगेगा कि ये सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स के कारण हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि ये बहुत बढ़िया फिल्म होगी और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा ।”
नितेश तिवारी की मेगाबजट फ़िल्म रामायण में जहां रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, KGF स्टार यश रावण, रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे वहीं सनी देओल हनुमान जी के किरदार में नजर आएंगे ।
हाल ही में रणबीर कपूर ने कन्फर्म किया नितेश तिवारी की रामायण के दो पार्ट आएंगे । रेड सी फिल्म फेस्टिवल में, रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की रामायण के पहले भाग की शूटिंग पूरी होने की खबर देते हुए कहा, “इसके दो भाग हैं । मैंने भाग 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही भाग 2 की शूटिंग करूंगा । इस कहानी का हिस्सा बनने और राम की भूमिका निभाने के लिए मैं मेकर्स का बहुत आभारी हूं । यह मेरे सपने जैसा है ।”
500 करोड़ से भी ज्यादा बजट में बनाई जा रही रामायण' फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स ने ये ऐलान कर दिया है कि पहला पार्ट 2026 और दूसरा 2027 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगा । फिल्म को मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। रामायण के वीएफएक्स को ऑस्कर विनिंग कंपनी DNEG हैंडल करेगी । यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।