बीते शुक्रवार 9 सितंबर को रिलीज हुई आलिया भट्ट - रणबीर कपूर स्टारर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड बना रही है । घरेलू बाजार में 5000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई करण जौहर प्रोडक्शन की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र उम्मीद से बढ़कर बॉक्स ऑफ़िस पर परफ़ोर्म कर रही है । एडवांस बुकिंग सेल से लेकर बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई तक, ब्रह्मास्त्र ने इतिहास रच दिया । अपनी रिलीज के पहले दिन यानि ओपनिंग डे पर 36 करोड़ रु कमाने वाली ब्रह्मास्त्र ने अपने पहले वीकेंड पर भी ऐतिहासिक कमाई की है ।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र ने रचा इतिहास
ब्रह्मास्त्र ने अपने पहले वीकेंड पर 120.75 करोड़ रु की रिकॉर्ड कमाई की । इतना ही नहीं ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्ड वाइड भी अपनी रिकॉर्डतोड़ कमाई से इतिहास रच दिया है और कई बड़ी फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है । दुनियाभर में करीब 9000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है । उम्मीदों को पार कर ब्रह्मास्त्र ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रु की कमाई, दूसरे दिन यह कमाई बढ़कर 85 करोड़ पहुंच गई । और तीसरे दिन की कमाई के साथ तो फ़िल्म ने इतिहास ही रच दिया । ब्रह्मास्त्र ने अब तक वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर लिया है ।
ब्रह्मास्त्र की रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने फ़िल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर को भी ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म देने वाले अभिनेता की सूची में नंबर वन कर दिया है । ब्रह्मास्त्र के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन ने रणबीर की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म संजू को भी पीछे छोड़ दिया है । महज 3 दिन में 120.75 करोड़ रु की कमाई कर ब्रह्मास्त्र रणबीर की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई है । जहां ब्रह्मास्त्र ने महज 3 दिन में 120.75 करोड़ रु की कमाई की वहीं संजू ने 120.06 करोड रु की कमाई की ।
सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फ़िल्में-
ब्रह्मास्त्र - 120.75 करोड़ रु
संजू - 120.06 करोड़ रु
टाइगर जिंदा है- 114.93 करोड़ रु
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान- 101.75 करोड़ रु
वॉर- 100.15 करोड़ रु
भारत - 95.50 करोड़ रु
दबंग़ 3- 81.15 करोड़ रु
अपने फ़र्स्ट वीकेंड 120.75 करोड़ रु की कमाई कर ब्रह्मास्त्र आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई है ।
आलिया की टॉप- 5 सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फ़िल्में-
ब्रह्मास्त्र - 120.75 करोड़ रु
आरआरआर - 79.50 करोड़ रु
कलंक - 62.75 करोड़ रु
बद्रीनाथ की दुल्हनिया- 39.12 करोड़ रु
गंगूबाई काठियावाड़ी - 39.12 करोड़ रु
क्योंकि ब्रह्मास्त्र के साथ कोई अन्य फ़िल्म रिलीज नहीं हुई है इसलिए ट्रेड एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर आसानी से 250 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर सकती है ।