साल  2022 के आख़िरी महीने यानि 16 दिसंबर को रिलीज़ हुई  जेम्स कैमरून निर्देशित हॉलीवुड फ़िल्म अवतारद वे ऑफ वॉटर ने उम्मीदों को पार करते हुए बेहद कम दिनों में अपनी कमाई से बॉक्स ऑफ़िस पर सुनामी ला दी    वहीं 18 नवंबर  2022 को रिलीज़ हुई बॉलीवुड फ़िल्म  दृश्यम 2 ने अपनी रिकॉर्डतोड़ कमाई से हौरान कर दिया । दोनों फ़िल्मों की रिकॉर्डतोड़ कमाई को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है न केवल इस साल बल्कि अगले साल 2023 में भी अवतारद वे ऑफ वॉटर और दृश्यम 2 की कमाई जारी रहेगी जब तक की शाहरुख़ खान की पठान रिलीज़ न हो जाए ।

Box Office: शाहरूख खान की पठान की रिलीज़ तक जारी रहेगी अवतार: द वे ऑफ वॉटर और दृश्यम 2 की कमाई ; ब्लॉकबस्टर साबित हुई दोनों फ़िल्में

अवतारद वे ऑफ वॉटर और दृश्यम 2 की कमाई जारी रहेगी

लगातार चार हफ़्तों से बॉक्स ऑफ़िस पर राज कर रहीं अवतारद वे ऑफ वॉटर और दृश्यम 2 की कमाई अगले और चार हफ़्ते तक जारी रहने की उम्मीद है । क्योंकि ठीक चार हफ़्ते बाद सिनेमाघरों में शाहरुख़ खान की मचअवेटेड फ़िल्म पठान (25 जनवरी)रिलीज़ होगी । हालांकि उससे पहले 8 जनवरी को सिनेमाघरों में अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह की कुत्ते भी रिलीज़ होनी है लेकिन माना जा रहा है कि इससे अवतारद वे ऑफ वॉटर और दृश्यम 2 की कमाई पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा । 

अवतारद वे ऑफ वॉटर ने अपनी रिलीज़ के 12वें दिन यानि बीते मंगलवार 10.50 करोड़ रु की कमाई की । जो की काफ़ी बेहतरीन है । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 272.50 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । उम्मीद जताई जा रही है कि यही रफ़्तार रही तो फ़िल्म आसानी से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी । ये कहना ग़लत नहीं होगा की अवतारद वे ऑफ वॉटर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है ।

न केवल हॉलीवुड फ़िल्म अवतारद वे ऑफ वॉटर बल्कि बॉलीवुड फ़िल्म दृश्यम 2 भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई । दर्शकों के बीच अभी तक अपनी पकड़ा बनाई हुई दृश्यम 2 ने छठे सप्ताह में मंगलवार को 80 लाख रु की कमाई की। इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 235 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । 

वहीं २३ दिसंबर को रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की सर्कस बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुई । सर्कस अभी तक कुल 20.85 करोड़ रु की कमाई ही कर पाई है ।