गदर 2 के बाद सनी देओल एक बार फिर अपने ‘ढाई किलो के हाथ’ की ताक़त दिखाने अपने एक्शन अवतार में वापस लौट आए हैं फ़िल्म जाट के साथ । लेकिन इस बार सनी देओल जाट में साउथ स्टाइल में एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं । इस फ़िल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर अहम रोल में नजर आने वाली हैं । आज फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जिसमें सनी देओल के खतरनाक एक्शन से लेकर दमदार डायलॉग्स ने फ़िल्म के लिए एक्साइटमेंट लेवल डबल कर दिया है ।

Jaat trailer: जाट में सनी देओल धाकड़ एक्शन के साथ लेकर आए ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग का नया वर्जन ; खतरनाक विलेन बने रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ कांटे का मुकाबला

सनी देओल की जाट में एक्शन के साथ डायलॉग्स का डबल डोज

तेलुगू निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी जाट में में रणदीप हुड्डा खलनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं । उन्होंने फिल्म में अपने किरदार ‘रणतुंगा’ में ढलने के लिए वजन बढ़ाने के साथ ही अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर भी काम किया है, जिसकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है । वहीं सनी देओल का एक्शन अवतार तो पहले ही हिट है लेकिन इस बार उनकी डायलॉगबाजी फ़िल्म को एक नया टच दे रही है ।

जाट के ट्रेलर में सनी देओल अपनी हिट फ़िल्म दामिनी से अपना पॉपुलर डायलॉग- ‘ढाई किलो का हाथ’ को एक नए वर्जन में बोलते हुए नजर आ रहे हैं । सनी कहते हैं- “ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ ने देखी, अब साउथ देखेगा” । इसके अलावा सनी का एक और डायलॉग भी हिट हो रहा है- “जान की कीमत को जानकर भी जान को जोखिम में डालने वाला... मैं जाट हूं”

फ़िल्म का संगीत तेलुगू और तमिल संगीत निर्देशक थमन एस ने तैयार किया है । फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है और संपादन नवीन नूली ने किया है, जबकि अविनाश कोला ने प्रोडक्शन डिजाइन किया है । मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है । फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी