पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के बाद प्रोडक्शन हाउस, मैत्री मूवी मेकर्स सनी देओल के साथ ला रहे हैं एक्शन थ्रिलर फ़िल्म जाट, जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा अहम रोल में नजर आ रहे हैं । गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी जाट का आज ट्रेलर लॉन्च हुआ और इस दौरान पुष्पा फ्रेंचाइजी के मेकर्स, जो जाट के भी प्रोड्यूसर हैं, मैत्री मूवी मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है ।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3 दो साल बाद आएगी
मैत्री मूवी मेकर्स के रवि शंकर ने जाट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 3: द रैम्पेज को कन्फर्म किया । उन्होंने कहा कि सुकुमार, जिसने पुष्पा के दोनों पार्ट्स को डायरेक्ट किया, पहले राम चरण की फिल्म पूरी करेंगे, उसके बाद ही पुष्पा 3 शुरू होगी ।रवि शंकर ने कहा, “सुकुमार गरु का अगला प्रोजेक्ट राम चरण गरु के साथ है, जिसे हम प्रोड्यूस करेंगे । यह फिल्म खत्म होने के बाद ही पुष्पा 3 पर काम शुरू होगा । इसमें कम से कम 2 साल लग सकते हैं । दूसरी तरफ, अल्लू अर्जुन अब एटली के साथ एक फिल्म करने वाले हैं । हम इसके प्रोड्यूसर नहीं हैं, लेकिन यह जल्द शुरू होगी ।”
खबरों की मानें तो पुष्पा 3 की कहानी को पहले से और बड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें विजय देवरकोंडा बतौर नया विलेन एंट्री कर सकते हैं । साथ ही, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी अपनी पिछली भूमिकाओं में वापसी करेंगे। फिल्म की रिलीज़ 2028 में तय की गई है। हालांकि इस बारें में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है ।
इस घोषणा के बाद पुष्पा फ्रेंचाइज़ी के फैंस काफी उत्साहित हैं और अब वे फिल्म से जुड़ी आगे की अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं ।