कुछ फिल्में सिर्फ कहानियाँ नहीं होतीं, बल्कि इमोशन होती हैं, और आवारापन उन्हीं में से एक है। फ़िल्म के गाने, शिवम का किरदार, और इसकी इंटेंस इमोशनल कहानी ने इसे आज भी फ़िल्म आवारापन  को लोगों के दिलों में ज़िंदा रखा है । इमरान हाशमी के फैंस  इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और मेकर्स ने उनकी इच्छा पूरी करते हुए फाइनली आवारापन 2 अनाउंस कर दी है ।

It’s official! आवारापन के सीक्वल में इमरान हाशमी की वापसी ; पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाएगी आवारापन 2

 

इमरान हाशमी के बर्थडे पर अनाउंस हुई आवारापन 2

इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन पर आवारापन 2 अनाउंस करके अपने फैंस को सबसे बड़ा तोहफ़ा दिया है । विषेश फिल्म्स के साथ फिर से जुड़ते हुए, यह फिल्म नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनने जा रही है, जिसे बिलाल सिद्दीकी ने लिखा है और विशेष भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। यह एक इमोशनल और एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जो आवारापन  की विरासत को आगे बढ़ाएगी। इस बार कहानी वहीं से शुरू होगी, जहाँ पहले भाग में खत्म हुई थी । शिवम की जर्नी का अगला अध्याय देखने के लिए तैयार हो जाइए !

इमरान हाशमी और विशेष फिल्म्स की जोड़ी ने हमेशा जादू बिखेरा है, फिर चाहे वो जन्नत, मर्डर, राज़, गैंगस्टर या हमारी अधूरी कहानी हो। इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि हमें ज़रा सा, तेरा मेरा रिश्ता पुराना, और फिर मोहब्बत जैसे आइकोनिक गाने भी दिए। अब आवारापन 2 एक बार फिर हमें बेहतरीन संगीत और यादगार कहानी देने के लिए तैयार है।

फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। इमरान हाशमी की आवारापन 2 अगले साल  3 अप्रैल 2026 को थिएटर में होगी रिलीज ।