साढ़े चार महीने के सफ़र को पूरा करते हुए बिग बॉस 13 बहुत ही सफ़लतापूर्वक खत्म हुआ । बिग बॉस का 13वां सीजन हर लिहाज से कामयाब रहा । सलमान खान की दमदार होस्टिंग़ से लेकर शो में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों की वजह से बिग बॉस 13 को दर्शकों ने खूब पसंद किया । और इसलिए जब इस सीजन का ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ तो शो ने टीआरपी के तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये । कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस रिएल्टी शो बिग बॉस 13 के फ़िनाले एपिसोड टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंचा गया ।

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फ़िनाले वीक ने TRP चार्ट में रचा इतिहास, लोकप्रिय टीवी शोज को पछाड़कर पहुंचा टॉप पर

बिग बॉस 13  के ग्रैंड फ़िनाले ने सभी टीवी शोज को दी मात

BARC इंडिया ने 15 फरवरी से 21 फरवरी के वीक की रेटिंग जारी कर दी है, जिसके मुताबिक़ इस कंट्रोवर्शियल शो को 10.5 मिलियन यानि एक करोड़ से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं । बता दें कि शो का 13वां सीज़न टीवी एक्टर सिद्धार्श शुक्ला ने जीता था, जबकि आसिम रियाज़ फ़र्स्ट रनर अप रहे । वहीं, पंजाब की कैटरीना कैफ़ के नाम से मशहूर शहनाज़ गिल तीसरे स्थान पर रहीं ।

पिछले सी्जन के ग्रैंड फ़िनाले के टीआरपी चार्ट पर नजर डालें तो, 30 दिसम्बर को प्रसारित हुए बिग बॉस 12 के फिनाले एपिसोड को 9 मिलियन इम्प्रेशंस मिले थे, जबकि बिग बॉस 11 के ग्रैंड फ़िनाले एपिसोड को 8.4 मिलियन इम्प्रेशंस मिले ।

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फ़िनाले वीक ने TRP चार्ट में रचा इतिहास, लोकप्रिय टीवी शोज को पछाड़कर पहुंचा टॉप पर

BARC इंडिया के टीआरपी चार्ट में बिग बॉस के ग्रैंड फ़िनाले ने कुंडली भाग्य, जो कि कई हफ़्तों से टीआरपी चार्ट पर बना हुआ था, को मात देते हुए पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई ।

ज़ीटीवी का शो कुंडली भाग्य 7.5 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ दूसरे स्थान पर रहा, वहीं ज़ीटीवी का ही कुमकुम भाग्य शो 7.2 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ तीसरे स्थान पर आया। सोनी सब का कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 7 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ चौथे स्थान पर रहा, वहीं कलर्स का नागिन भाग्य का ज़हरीला खेल 6.8 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ पांचलें स्थान पर आने में कामयाब रहा । बता दें कि, यह रिपोर्ट सिर्फ़ शहरी इलाक़ों की है ।

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फ़िनाले वीक ने TRP चार्ट में रचा इतिहास, लोकप्रिय टीवी शोज को पछाड़कर पहुंचा टॉप पर