भूषण कुमार और मुराद खेतानी के प्रोडक्शन और अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 2 अपनी रिलीज से ही बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार रिकॉर्ड्स बना रही है । रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद फ़िल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन किया । 20 मई को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म भूल भुलैया 2, शुरूआत में 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई लेकिन लोगों से मिल रहे प्यार को देखते हुए फ़िल्म की स्क्रीन्स में भी बढ़ोतरी की जा रही है । अब तक फ़िल्म ने कुल 66.71 करोड़ रु की कमाई कर ली है ।

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: 66.71 करोड़ रु कमा चुकी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 फ़र्स्ट मंडे चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन 14.11 करोड़ रु की कमाई कर ये साबित कर दिया कि फ़िल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी । उम्मीद के मुताबिक, भूल भुलैया 2 ने अपने फ़र्स्ट ओपनिंग वीकेंड पर कुल 55.96 करोड़ रु की कमाई की । और अब अपने फ़र्स्ट मंडे यानी पहले सोमवार को फ़िल्म ने 10.75 करोड़ रु कमाए । इस त्रह फ़िल्म अब तक कुल 66.71 करोड़ रु कमा चुकी है ।

फ़र्स्ट मंडे को 10.75 करोड़ रु कमाकर भूल भुलैया 2, साल 2022 की फ़र्स्ट मंडे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी है । हालांकि इसमें सबसे आगे है केजीएफ - चैप्टर 2, जिसने 25.57 करोड़ रु, आरआरआर ने 17 करोड़ रु, और द कश्मीर फाइल्स ने 15.05 करोड़ रु कमाए ।

वहीं भूल भुलैया 2, ने गंगूबाई काठियावाड़ी, बच्चन पांडे और रनवे जैसी फ़िल्मों के फ़र्स्ट मंडे कलेक्शन को पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल की है ।

फ़र्स्ट मंडे को साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में-

केजीएफ - चैप्टर 2 - 25.57 करोड़ रु

आरआरआर - 17 करोड़ रु

द कश्मीर फाइल्स - 15.05 करोड़ रु

भूल भुलैया 2 - 10.75 करोड़ रु

गंगूबाई काठियावाड़ी - 8.19 करोड़ रु

बच्चन पांडे - 3.37 करोड़ रु

रनवे 34 - 2.25 करोड़ रु

बधाई दो - 1.85 करोड़ रु

राधे श्याम - 1.50 करोड़ रु

जर्सी - 1.45 करोड़ रु

भूल भूलैया 2 थिएटर में भारी संख्या में दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है । रिकॉर्ड वीकेंड कलेक्शन को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में फ़िल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा । फ़िल्म आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल करेगी ।