शाहरुख़ खान की कमबैक फ़िल्म पठान के ‘बेशर्म रंग’ गाने पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । ‘बेशर्म रंग’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री, दीपिका के सेंसुअल डांसिंग मूव्स, बोल्डनैस पर तो लोगों ने आपत्ती उठाई ही साथ ही इस गाने में दीपिका द्वारा पहनी गई केसरिया, जिसे भगवा रंग भी कहा जाता है, कलर की बिकिनी पर कुछ हिंदुवादी संगठनों ने कड़ा विरोध प्रकट किया । और अब इस भगवा रंग बिकिनी पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी राय रखी है और कहा कि अगर ये चूक डायरेक्टर, म्यूजिक टीम को या शाहरुख खान की पकड़ में आती तो वो उस पर एक्शन जरूर लेते ।
‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी पर बोले मनोज मुंतशिर
बाहुबली फिल्म के डायलॉग राइटर और तेरी मिट्टी में मिल जावां जैसा सॉन्ग लिखने वाले गीतकार मनोज मुंतशिर ने दैनिक भास्कर को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, “थोड़ी सी जिम्मेदारी फिल्ममेकर्स को दिखानी चाहिए । इतना बड़ा कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट आपका होता है, आपको ये ध्यान रखना ही होगा कि इससे किसी की भावनाएं आहत न हो । मैं ये नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने ऐसा किसी की भावनाओं को आह्रत करने के लिए किया, लेकिन फिर भी मैं उसी बिजनेस में हूं, इसलिए मैं ये कहूंगा कि जब मेरी फिल्में बन रही होती हैं, तब मैं उसे 100 तरह से परखता हूं ।
मैं सोचता हूं कि कहीं ऐसा तो कुछ नहीं है कि मैं जाने-अनजाने में गलती से कुछ ऐसा कर दूं, जो लोगों की भावनाओं को आहत करे । इस चीज ने लोगों को हर्ट किया है, गलती तो उनसे हुई है । चूक पकड़ में नहीं आई, बस उसे नजरअंदाज कर दिया गया । अगर ये चूक डायरेक्टर, म्यूजिक टीम को या शाहरुख सर की पकड़ में आती तो वो उस पर जरूर एक्शन लेते ।”
पठान की बात करें तो, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान में वीएफएक्स और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जिसकी झलक टीज़र में मिल गई है । 25 जनवरी 2023 को पठान हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ होगी ।