दिवगंत अभिनेता इरफ़ान खान की एक्टिंग स्किल का कौन क़ायल नहीं है । आज भी इरफ़ान खान की एक्टिंग की मिसाल दी जाती है । और अब इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी है लोगों को उनमें इरफ़ान खान की झलक दिखाई देती है । वहीं बाबिल खुद को अपने पापा की तरह एक अच्छा एक्टर बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं । इसलिए वह अपनी एक्टिंग स्किल को और ज़्यादा निखारने के लिए उसी गुरू से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं जिसने उनके पापा इरफ़ान खान को एक्टिंग के गुर सिखाए थे । अपने पिता इरफ़ान खान के नक्शेकदम पर चलते हुए, बाबिल खान महान थिएटर निर्देशक और एक्टिंग गुरू प्रसन्ना द्वारा एक एक्टिंग वर्कशॉप ज्वाइन करने जा रहे हैं । भारतीय रंगमंच के एक आइकन प्रसन्ना, जिन्होंने अभिनय की कई किताबें लिखी हैं और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) में पढ़ाया है, ने अपने NSD दिनों के दौरान बाबिल के पिता इरफ़ान खान की एक्टिंग को भी तराशा था ।

f7cf39d0-359d-402b-aa97-2c96dfcf917c

इरफ़ान खान के गुरू से एक्टिंग सीखेंगे बाबिल खान 

अपने दिवंगत पिता को आदर्श मानने वाले बाबिल 1 से 7 फरवरी तक होने वाली प्रसन्ना की एक्टिंग शास्त्र अकादमी में उनकी एक्टिंग वर्कशॉप में शामिल होने मैसूर पहुंचे हैं । बाबिल, जिसे अपनी पहली फ़िल्म नेटफ्लिक्स ओरिजनल कला में अपनी एक्टिंग के लिए खूब सराहना मिली, अपनी एक्टिंग स्किल को और निखारना चाहते हैं और उसी गुरू से एक्टिंग सीखना चाहते हैं जिसने उनके पिता को भी सीखाया था । 

इस बारें में करीबी सूत्र ने बताया, “बाबिल इस एक्टिंग वर्क शॉप में जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं । बाबिल बहुतमेहनती और कमिटेड हैं । इरफ़ान को तराशने वाले गुरू से बाबिल को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । यह एक्टिंग वर्कशॉप देश में किसी भी अन्य वर्कशॉप से काफ़ी अलग है, जो अभिनय की भारतीय पद्धति सिखाती है और सभी पृष्ठभूमि से काम करने वाले अभिनेताओं के लिए सुलभ है।  यह निश्चित रूप से बाबिल के लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा ।

बाबिल खान ने तृप्ति डिमरी के साथ अन्विता दत्त के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स फिल्म कला से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की ।