अपनी पहली ही फ़िल्म केदारनाथ से सुर्खियों में आईं सारा अली खान अब बॉलीवुड का बेहद चर्चित नाम बन चुकी है । सारा को उनकी डेब्यू फ़िल्म केदारनाथ में उनके शानदार अभिनय के लिए खूब सराहा गया इसके बाद सिंबा में भी उनके काम को पसंद किया गया । इसलिए अब सारा के फ़ैंस को उनकी अगली फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है । पिछले कई दिनों से मीडिया के कुछ महकमो में ये खबर जोर पकड़ रही थी कि सारा अली खान को टाइगर श्रॉफ़ की हिट फ़्रैंचाइजी फ़िल्म बागी की तीसरी किश्त, बागी 3, के लिए साइन किया जा रहा है । लेकिन फ़िर खबरें आईं कि सारा अली खान ने टाइगर श्रॉफ़ के अपोजिट बागी 3 के लिए इंकार कर दिया है ।
सारा अली खान को कभी बागी 3 के लिए अप्रोच नहीं किया गया
लेकिन अब इन कयासों से पूरी तरह से पर्दा हट गया है । हाल ही में हिट एक्शन फ्रैंचाइज़ी बागी 3 के प्रवक्ता ने इन खबरों को साफ़ किया जिसमें सारा के बागी 3 को छोड़ने की बात कही जा रही थी । प्रवक्ता ने बताया कि, सारा को कभी इस फ़िल्म के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया । क्योंकि मेकर्स अभी तक इसकी स्क्रिप्ट फ़ाइनलाइज कर रहे है । लेकिन साथ ही प्रवक्ता ने ये भी बताया कि सारा नहीं लेकिन श्रद्धा कपूर और दिशा पटनी, जो बागी, बागी 2 में नजर आ चुकी हैं, को लेकर जरूर मेकर्स विचार कर रहे है । असल श्रद्धा का बागी 3 में आने का ज्यादा चांस है क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि अभिनेत्री द्वारा फिल्म के लिए तारीखों पर काम किया जा रहा है ।
निर्देशक अहमद खान ने केदारनाथ रिलीज़ होने से पहले एक बार जरूर सारा से मुलाकात की थी लेकिन उस समय बागी 3 नवजात स्तर पर थी और इसलिए, सारा से मुलाकात बागी 3 को लेकर नहीं थी, प्रवक्ता ने बताया । केदारनाथ में जहां सारा अली की बड़ी भूमिका थी, वहीं वह रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में अपनी छोटी भूमिका में प्रभावशाली रहीं । उनका गाना आंख मारे एक बड़ा चार्टबस्टर गाना बना है ।
यह भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा की फ़िट-टोंड बॉडी से इतनी इंस्पायर हुईं सारा अली खान की ले रहीं हैं उनसे फ़िटनैस टिप्स ! (Watch video)
सारा ने अभी तक किसी भी फिल्म को आधिकारिक रूप से साइन नहीं किया है, हालांकि एक कही-सुनी बात है कि वह इम्तियाज अली की अगली लव आज कल 2 में अपने क्रश कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस कर सकती हैं ।