बिग बॉस में अपने शानदार वन लाइनर्स से सभी का दिल जीतने वाले राहुल वैद्य अब एक और रिएल्टी शो, खतरों के खिलाड़ी 11 का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं । इस शो में राहुल वैद्य खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएंगे । इसके लिए राहुल बहुत उत्साहित हैं ।
राहुल वैद्य होंगे खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा
एक न्यूज चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में राहुल ने इस बात को कंफ़र्म किया कि वह खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा बनने जा रहे हैं । राहुल ने बताया कि वह हाइट, सांप और पानी का सामना करने के लिए उत्साहित हैं । राहुल ने बताया कि उन्हें पानी का फ़ियर है । क्योंकि स्विमिंग पूल की बात अलग है वहां 3 फूट का पानी होता है, लेकिन खतरों के खिलाड़ी में तो समंदर का सामना करना पड़ता है इसलिए थोड़ा डर है । राहुल ने ये भी बताया कि उन्हें सांप से भी डर लगता है । बहरहाल उन्होंने अब शो को हां कह दिया है तो वह खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं ।
इसी के सतह राहुल ने ये भी बताया कि वह 6 मई की रात को साउथ अफ्रीका रवाना होंगे जहां खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग होगी ।