देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रति-दिन इजाफ़ा होता जा रहा है । कोरोन वायरस से बॉलीवुड भी नहीं बच पाया है । और अब खबर आ रही है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जिसके चलते उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है । राहत की बात ये है कि उनकी हालत स्थिर है ।

अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद अमिताभ ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं । हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है । परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं । जांच के नतीजों का इंतजार है । पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें ।”

फ़ैमिली का कोविड-19 टेस्ट भी हुआ

अमिताभ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बादि उनके परिवार का भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है । बिग बी ने शुरूआती लक्षणों में ही अपना कोविड-19 टेस्ट करा लिया था जिसकी वजह से उनमें अब कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं है । इसलिए अब उनकी हालत स्थिर है ।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, अमिताभ की आगामी फ़िल्में हैं चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड ।